चंडीगढ। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया है कि पालिकाओं में अब बकाया गृहकर अदा 15 प्रतिशत छूट के साथ 15 जून 2017 तक अदा किया जा सकेगा। इसके लिए पालिकाओं में अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
आज यहां जारी बयान में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि हरियाणा की नगर पालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम क्षेत्रों में बकाया गृहकर अदा करने के लिए विशेष योजना चलाई गई थी। फरवरी 2017 से चलाई जा रही योजना को विस्तार देते हुए 31 मई तक नागरिकों को 25 प्रतिशत छूट के साथ अपना बकाया गृहकर जमा कराने का अवसर प्रदान किया गया था। अब विभागीय प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पालिकाओं में बकाया गृहकर 15 प्रतिशत छूट के साथ 15 जून 2017 तक अदा कराने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। अधिकारी अपने क्षेत्र में बकाया गृहकर जमा कराने वाले लोगों को इसके संबंध में जागरूक करेंगे तथा उन्हें बकाया गृहकर 15 प्रतिशत छूट का लाभ उठाते हुए अदा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
إرسال تعليق