चंडीगढ़ 05th July 2017 :  हवा में सुगंध संगीतमय माहौल, रौशनी और कैमरे की चकाचौंध, फ़िल्मी हस्तियों गायकों और हास्य कलाकारों का जमावड़ा, हसीनाओं की टोलियां, समय था फिल्मी जगत की अदाकारा पिंकी संधू के जन्मदिन का | बाबा रिजॉर्ट्स कसौली में आयोजित रेड कार्पेट पार्टी में अदाकारा पिंकी संधू के जन्मदिन में पंजाब बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद थी | यही नहीं इन सभी ने पार्टी में गायकी डांस से माहौल को सराभौर कर दिया | बाबा रिजॉर्ट्स के हरदीप सिंह टिवाणा (बाबा जी) द्वारा आयोजन देखने से बनता है !
पार्टी में शाम सात बजे से फिल्मी जगत की कई हस्तिया आने लगी | बड़े बड़े गिफ्ट, हाथों में बुके लिए कलाकारों के जुबान पर पिंकी के लिए शुभकामनायें थी | पार्टी में कॉक्टेल और मॉकटेल के साथ चहल कदमी थी | सभी इंतज़ार कर रहे थे केक कटिंग का | लेकिन पार्टी में किसी का इंतज़ार था .... कुछ समय बाद इंतज़ार ख़त्म हुआ और सभी की निगाहें मुख्य द्वार पर थी | जैसे ही मिस्टिक एंटरटेनमेंट के पार्टनर्स प्रवेश ऋतू हॉल में पहुंचे | तालियों की गड़गड़ाहट पटाखों की गूँज और मीठी मीठी धुन में हैप्पी बर्थडे गीत में अदाकारा पिंकी संधू ने केक काटने की रस्म पूरी की
एक के बाद एक स्टेज पर गायकों की झड़ी लग गयी एंड देखते देखते ही पार्टी का माहौल गर्मा गया | पार्टी में अली ब्रदर्स ने सूफी गायकी से हॉल में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया | उन्होंने दमा दमा मस्त कलन्दर, जुगनी और दिल्लगी गीत गाकर सभी नो झूमने पर मजबूर कर दिया | बॉलीवुड गायक बाबू सिंह ने बॉलीवुड के हिंदी गाने.. तुम ही हो, यारियां लफ्ज़ कितने, किवें मुखड़े तों नज़र हटावां आदि गा कर समां बाँध दिया | पार्टी में हरियाणवी तड़का लगाने के लिए गायिका सीनम कैथोलिक ने सॉलिड बॉडी गीत से मौजूद लोगों को नाचने पर मज़बूर कर दिया और "ज़रा तस्वीर से निकल कर " गीत गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया |  वंही गायक रोम्मी रंजन ने " तू चेते आनो हट जा " और लोकनृत्य टप्पे , इंद्रा ढिल्लों ने खुल्ले शेर, राजस्थानी बॉलीवुड, पार्श्व गायिका बल्क प्रीत ने हिंदी फिल्मी गीत, पंजाबी गायिका मलखी ने पंजाबी बोलियां गायीं | हास्य कलाकार अमृतपाल छोटू ने हास्य व्यंग से सभी को लोटपोट कर दिया
पार्टी में कई फिल्म निर्देशक जैसे सिमरन जीत सिंह हुंदल, जे एस लोटे, राकेश सिंह, कँवल संधू, जरनैल सिंह, आर राजा, भी नज़र आये | इनके अतिरिक्त राजनीतिज्ञ मनिंदर कत्याल, धर्मपाल चौहान, पंकज महाजन आदि ने भी पार्टी में अहम भूमिका निभाई |


Post a Comment

أحدث أقدم