Chandigarh : आज धानक समाज द्वारा धानक महासभा व सद्गुरु कबीर महासभा के प्रधान पद हेतु चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें सुरजीत कुमार उर्फ फौजी को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया । सभा की अन्य कार्यकारिणी के गठन व चुनाव की जिम्मेदारी भी नवनिर्मित प्रधान को सौंपी गई ।
धानक महासभा व सद्गुरु कबीर महासभा के पूर्व प्रैस सचिव प्रवेश फरण्ड ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता सभा की k पूर्व प्रधान शीला फूल सिंह ने की। सेक्टर 24 स्थित भगवान वाल्मिकी मंदिर में धानक समाज के बुद्धिजीवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मंच का संचालन व सह अध्यक्षता मदन सिंह गतौली ने किया । वार्ड न. 6 से पार्षद श्र फर्मिला जी, प्रताप जी, टेक राम बागड़ी, संजीव कुमार लड़वाल, विजेंद्र, तिलक, ओमप्रकाश सैणी, कृष्ण कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति वहां उपस्थित थे।
Post a Comment