आज एबीवीपी चंडीगढ़ की ओर से एक पत्रकार वारता अायोजित की गई जिसमे एस डी कालेज के विद्यार्थीयो मे हुई हिंसा पर जानकारी दी गई । एबीवीपी के चंडीगढ़ के सैकेटरी अगम चौधरी ने बताया कि चंडीगढ़ मे हुई हिंसा का मुख्य कारण एनएसयूआई के आपसी मतभेद है जिसमे बेवजह एबीवीपी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस हिंसा मे शामिल छात्रो मे कोई भी एबीवीपी का पदाधिकारी नही है और एक सुनियोजित दुषपरचार से एबीवीपी को बदनाम किया जा रहा है। एबीवीपी किसी भी परकार की हिंसा का समर्थन नही करती है और कडे शब्दों मे इस हिंसा की निंदा करती है। इस मौके पर एस डी कालेज के अधयक्ष अनमोल भारदवाज, उदय परताप मौजूद रहे । इस पत्रकार वारता मे हरमनजोत सिंह मैंबर cwc., सौरभ कपूर विभाग संगठन मंत्री चंडीगढ़ मौजूद थे।
एनएसयूआई के आपसी मतभेद है एस डी कालेज के हिंसा का मुख्य कारण
खबरें ऑनलाइन
0
تعليقات
إرسال تعليق