चंडीगढ़,21 दिसंबर- आगामी 21 जनवरी 2018 को दीनबंधु सर छोटूराम के जन्म दिवस पर चंडीगढ़ में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे जबकि केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह,चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्रीमती किरण खेर तथा पंजाब के पूर्व विधायक सरदार केवल सिंह ढि़ल्लो भी विशिष्टï अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए जाट सभा चंडीगढ़ के प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान डॉ. एम.एस मलिक की अध्यक्षता में हुई सभा की समन्वय समिति की बैठक में लिया गया।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में वर्ष भर में शिक्षा तथा खेलों में उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले युवाओं के अलावा पिछले दिनों हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता एवं सुरेंद्र सिंह मलिक मैमोरियल निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर जाट सभा चंडीगढ़ के प्रधान डॉ. एम.एस मलिक ने राज्य सरकार द्वारा उजागर किए गए राज्य सरकार की सेवाओं में जाट समाज के आंकड़ों को आधारहीन बताया और कहा कि जाट समाज लंबे समय से ओ.बी.सी. कोटे में आरक्षण की मांग कर रहा है लेकिन इन गलत तथ्यों को पेश करके यह न्यायालय को गुमराह करने की एक साजिश है। डॉ. मलिक ने इन आंकड़ों को समाज की न्यायाचित मांग पर लीपापोती करने की एक सुनियोजित चाल बताया है।
उन्होंने किसानों की खेती करने के साधन ट्रैक्टर को कृषि श्रेणी से निकालकर कमर्शियल परिवहन श्रेणी में रखने की निदंा की और कहा कि इससे कृषि जगत को गहरा आघात लगा है। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मद में तुरंत सुधार करने की मांग की।
बैठक से पूर्व जाट सभा ने विजय दिवस के उपलक्ष्य में युद्ध हीरोज को श्रद्धासुमन अर्पित किए। स्मरण रहे कि जाट सभा के प्रधान डॉ. एस.एस मलिक भारतीय सेना में उस वक्त ‘मुक्ति वाहिनी’ के यूनिट कमांडर थे और उन्होने बताया कि ‘खुलना’ के स्थान पर पाकिस्तानी फौज का आत्म समर्पण एक दिन देर से 17 दिसंबर को हुआ था।
إرسال تعليق