हिन्दुत्व के नाम पर समाज को नहीं बंटने दिया जायेगा: देवा ठाकुर


चंडीगढ़।  देवा इंडिया फाउंडेशन की चेयरपर्सन साध्वी देवा ठाकुर ने कहा है कि हरियाणा में फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन को रोकने का विरोध अब जन आंदोलन बन चुका है और हर जाति और समुदाय के प्रभावी लोग और संगठन इस मुहिम से जुड़ रहे हैं, ऐसे में सुखदेव सिंह द्वारा करणी सेना की हरियाणा इकाई को भंग करना दुर्भाज्यपूर्ण है। यह पूरा प्रकरण गहरी साजिश लग रहीा है। पद्मावती फिल्म के विरोध को लेकर भिवानी में 25 दिसम्बर को हुर्द सर्व समाज जन आक्रोश रैली के मंच पर रामपाल महाराज को छुड़वाने की बात करना भी एक आंतरिक षडय़ंत्र था। रैली के मंच पर जो राजनीति चली उसी से लगता था कि अब बहुत कुछ होगा और वही हुआ भी। साध्वी ने कहा कि भिवानी रैली के मंच पर समाज के नेताओं की चली राजनीति और आपसी खींचातानी से आहत होकर उन्होने अपने साथियों के साथ करणी सेना से किनारा कर लिया था। परन्तु दो दिन बाद में सुखदेव सिंह ने हरियाणा के पदाधिकााियों पर आरोप लगा कर प्रदेश इकाई को भंग कर दिया ताकि उनकी साजिश बेनकाब न होने पाएं। उन्होने सीधे रूप से आरोप लगाया कि करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए हिन्दुत्व के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। परन्तु उनकी मंशा को किसी भी हालात में पूरा नहीं होने दिया जायेगा। समाज की अखंडता सर्वपरि है। उन्होने यह भी दावा किया कि समाज के लोगों को समर्थन और विश्वास उनके साथ है। साध्वी देवा ठाकुर ने कहा कि अब वें करणी सेना के ऐसे बड़े नेताओं को बेनकाब करने का काम करेंगी, जो पूरे समाज की ताकत पर बंद कमरों में समझौते करते हैं। अब समाज के युवाओं को कमरों में बंद करके धमकाने वालों से भी हिसाब मांगा जायेगा। समाज के युवाओं की मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जायेगा। उन्होने कहा है कि अब वें जल्द ही लोगों के बीच जाकर करणी सेना के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बारे में चौंका देने वाले खुलासे करेंगी। ताकि उनकी वास्तविकता का लोगों को पता चल सके। साध्वी ने जानकारी दी कि वें जल्द ही अपने समर्थकों की बैठक ब्रास आश्रम में बुलायेगी और इस बारे में सर्वसम्मति से बड़ा निर्णय लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post