चंडीगढ़ 5 मार्च ----
पंजाबी फिल्में देखने वाले दर्शक आजकल हर प्रकार की फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं फिर वो कॉमेडी से भरपूर हो, ड्रामा हो, एक पारिवारिक फिल्म हो, सच्ची कहानियों पे हो या फिर किसी की ज़िन्दगी पे बनी हो. और आजकल के दौर को देखते हुए वीआरवी प्रोडक्शन ने भी एक कोशिश की और बनायीं पंजाबी फिल्म "कंडे" जिस मे हम भावनाएं, ड्रामा और ऐक्शन सब देखेंगे। फिल्म की स्टारकास्ट ने आज यहाँ पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया. फिल्म वीआरवी प्रोडक्शन के बैनर के निचे बनी है जिस के प्रोडूसर हैं राकेश शर्मा व् सेह-निर्माता हैं अमरदीप सिंह कुनर, गौरव शर्मा, विशाल शर्मा, आकाश धवन व् गौरव शर्मा (मोंटू). फिल्म का निर्देशन किया है प्रख्यात निर्देशक कवी राज़ ने. इस फिल्म को लिखा है बाज़ ने. जीत रुड़का हैं इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर.
फिल्म की स्टारकास्ट ने बताया के फिल्म की कहानी के बारे मे तो ज्यादा हम नहीं बता पाएंगे पर ये आश्वासन ज़रूर दे सकते हैं के इस फिल्म मे आप को सब कुछ देखने को मिलेगा जैसे ड्रामा, एक्शन व् भावनाएं और इस फिल्म को आप अपने पुरे परिवार के साथ बैठ के भी देख सकते हैं. इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के आसपास के इलाक़े व् चंडीगढ़ मे की गयी है. इस फिल्म मे मुख़्य भूमिकाओं मे हम देखंगे प्रीत बाठ व् कमल विर्क को और साथ मे योगराज सिंह, सुनीता धीर, बी एन शर्मा, बाज़ व् जीत रुड़का को भी हम एहम किरदारों मे देखेंगे.
निर्देशक कवी राज़ ने बताया के ये फिल्म सब का मनोरंजन तो करेगी पर साथ साथ मे समाज की कुछ सच्चाईयों को भी दर्शाएगी।
लीड एक्टर प्रीत बाठ ने भी बताया के ऐसे कांसेप्ट वाली फिल्म कर के वो बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. एक अलग तरह की फिल्म है ये. इस मे दिखाया गया है के कैसे हमारे नौजवान ग़लत रास्तों पे चल पड़ते हैं. इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत करी है. और इस टीम के साथ काम कर के बहुत अच्छा लगा.
निर्माता राकेश शर्मा व् सेह-निर्माता अमरदीप सिंह कुनर ने बताया के इतने सीनियर कलाकारों के साथ काम कर के बहुत ही अच्छा लगा. उन को इस का कांसेप्ट व् कहानी बहुत हे ज्यादा पसंद आयी व् इस टीम के साथ वे दुबारा काम करना चाहेंगे.
Post a Comment