पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीआईजीआर 2 इएसएस प्रोजेक्ट की टीम ने हूनर विकास के विषय पर वेबिनार का आयोजन
चंडीगढ़ (प्रवेश फरण्ड)
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टी आई जी आर 2 इ एस एस प्रोजेक्ट की टीम ने पंजाब हूनर विकास मिशन के संदर्भ राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक वेबिनार का आयोजन किया। डा. संदीप सिंह कोरा सलाहकार पंजाब हूनर विकास मिशन , पंजाब सरकार इस वेबिनार में मुख्या वक्ता के रूप में शामिल हुये। प्रोजेक्ट टी आई जी आर 2 इ एस एस के पी. आई. प्रोफ़ेसर रमनजीत कौर जोहल ने डा. संदीप सिंह कोरा का स्वागत किया और प्रोजेक्ट एवं वेबिनार के विषय पर जानकारी दी।
डॉ संदीप सिंह कोरा ने 2014 से पंजाब कौशल विकास मिशन की स्थापना के बाद से अपनी यात्रा के बारे में जानकारी साझा की। पंजाब कौशल विकास मिशन के तहत, शहरी और ग्रामीण पंजाब में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है। ग्रामीण कौशल विकास केंद्र स्थापित करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य है। भारतीय प्रशिक्षकों के क्षमता निर्माण के लिए, अन्य देशों के साथ समझौत किए जा सकते हैं। पंजाब पहले से ही ब्रिटेन और कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के साथ इस विषय पर काम कर रहा है। यह भारत को विश्व स्तर पर कुशल कार्यबल प्रदान करने और विश्व की कौशल राजधानी के रूप में उभरने में सक्षम करेगा। पंजाब अपने युवाओं को कानूनी रूप से विदेश जाने और अच्छी कमाई करने और आर्थिक लाभ साझा करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। डॉ. कौरा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पंजाब कौशल विकास मिशन के लिए स्कूलों, आईटीआई और उच्च शिक्षा संस्थानों से विद्यार्थिओं की आपूर्ति प्रदान करेगी । इसके अलावा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय समाज की मानसिकता में एक बहुत ही आवश्यक बदलाव ला सकती है क्योंकि यह
إرسال تعليق