अमृतसर  

अमृतसर में एक पुलिस कर्मी की संदिज्ध हालातों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस का एएसआई मनजीत सिंह आज सवेरे करीब 7.00 बजे सुलतानबिंड रोड के एक पैट्रोल पंप पर मृत पाया गया। उसकी गोली लगने से मौत हुई थी। पुलिस का कहना है कि पुलिस का कहना है उक्त ASI PCR  टीम में तैनात था। अचानक गोली चलने से ASI की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है।


 

Post a Comment

أحدث أقدم