चंडीगढ़
चंडीगढ़ व पंजाब से 30 युवा मॉडल्स ने किंग्स एंड क्वीनस के लिए चंडीगढ़ ऑडिशंस में रंग जमाया । गौरतलब है कि किंग्स एंड क्वींस युवाओं को प्लेटफार्म देने के लिए अस्तित्व में आया है । मनीष जैन द्वारा रितु गर्ग व प्रीत वालिया के सहयोग से आयोजित इन ऑडिशन में मॉडल्स का ग्रूमिंग सेशन, रैंप वॉक, टैलेंट राउंड आयोजित हुआ। आयोजक मनीष जैन ने कहा कि युवाओं में टैलेंट तो बहुत है लेकिन आज का युवा दिशाहीन है ,भटक जाता है व गलत तरीकों से रातों-रात स्टार बनना चाहता है ; इसके बजाय हमारी कोशिश है उनको अपने टैलेंट व मेहनत के बलबूते पर आगे पहुंचाना व सफलता के लिये उचित प्लेटफार्म प्रदान करना।
إرسال تعليق