चण्डीगढ
बीबीएमबी ने 14 अप्रैल 2021 को चण्डीयगढ सैक्टतर-35 स्थित बीबीएमबी विश्राम गृह में “भीम जंयती” मनाई, जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर के अनगिनत योगदानों को याद किया गया।
बाबा साहेब को उनकी 130वीं जयंती पर याद करते हुए श्री संजय श्रीवास्त व अध्य क्ष, बीबीएमबी ने बाबा साहेब के विभिन्नश अनुकरणीय योगदानों को उद्धृत किया और बीबीएमबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि वे नए आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहेब के दृष्टिकोण और मूल्यों से प्रेरणा लें। इस अवसर पर श्री संजय श्रीवास्तधव, अध्यबक्ष, बीबीएमबी, श्री हरमिंदर सिंह चुघ, सदस्यश विद्युत तथा अन्यर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहेब को श्रद्धांजली दी।
إرسال تعليق