एमओयू का उद्देश्य हरियाणा में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देना और उसे सुविधाजनक बनाना


 चंडीगढ़


 हरियाणा सरकार के नई पहलों और माध्यमों से निवेश आकर्षित करने व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राज्य में उद्योग मैत्री माहौल प्रदान करने के निरंतर जारी प्रयासों के मद्दनेजर हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू डब्ल्यूटीसी की मदद से राज्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय निवेश विशेष रूप से औद्योगिक एस्टेट, फरीदाबाद से लाने के लिए किया गया है।  एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एचएसआईआईडीसी और डब्ल्यूटीसी ने महसूस किया है कि हरियाणा में व्यापार व निवेश को बढ़ावा देने और सुविधा प्रदान करने की काफी गुंजाइश है। डब्ल्यूटीसी के वैश्विक नेटवर्क के माध्यम से निवेश को यहां लाया जा सकता है, जिससे राज्य में औद्योगिक अवसर बढ़ेंगे।


         उन्होंने बताया कि फरीदाबाद एचएसआईआईडीसी के प्रमुख औद्योगिक एस्टेट में से एक है, जिसके विकास के लिए और ध्यान देने की आवश्यकता है और यह हमेशा ही कईं ई-मैनुफैक्चरिंग इकाइयों का केंद्र रहा है।


         श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि डब्ल्यूटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम ने एचएसआईआईडीसी का दौरा किया और उनसे मुलाकात कर आगे के विज़न पर चर्चा की। एमओयू में वर्णित पहलों को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।


         उन्होंने बताया कि डब्ल्यूटीसीए बोर्ड की सदस्य खैर-उल-निसा ने एचएसआईआईडीसी के साथ एमओयू करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डब्ल्यूटीसी अतीत की सफलता की कहानी (नोएडा में) हरियाणा के लिए भी दोहराएगा।


         श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि इस सहयोग को आगे बढ़ाते हुए डब्ल्यूटीसी भविष्य में 'डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद' स्थापित करने की योजना बना रहा है और इस विश्वास से भरपूर है कि 'ग्रोथ डिस्ट्रिक्ट फरीदाबाद' की पहल की सफलता को दोहराएगा।


         उन्होंने बताया कि एचएसआईआईडीसी ने भी डब्ल्यूटीसी के साथ साझेदारी करने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की है, जो एचएसआईआईडीसी को एक मंच प्रदान करेगा, जिसके द्वारा हरियाणा में निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार की मौजूदा नीतियों / नियमों और विनियमों के अनुसार आवश्यक आवेदन, प्रतिबंधों, प्रोत्साहन और अनुमति प्राप्त करने हेतु सिंगल-विंडो क्लीयरेंस सिस्टम के माध्यम से डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद और निवेशकों को सुविधा प्रदान करेगा।


         उन्होंने बताया कि डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद और एचएसआईआईडीसी ने संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर कईं बार बैठकें, विकसित देशों के प्रमुख निवेशकों के साथ वेबिनार, संगोष्ठियों और सम्मेलनों का आयोजन करने की पहल की है।


         श्री अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा ने आर्थिक विकास को बनाए रखने के लिए दीर्घकालिक आर्थिक गति प्रदान करने वाले उपायों को अपनाया है। हम मानते हैं कि डब्ल्यूटीसी के साथ हमारी साझेदारी 'ग्रोथ डिस्ट्रिक्ट फरीदाबाद' के उद्देश्य को प्राप्त करने में अहम होगी। इस सहयोग से क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास पर काफी प्रभाव पड़ेगा।


         उन्होंने बताया कि एचएसआईआईडीसी के पास राजमार्ग पर भूमि का एक बड़ा हिस्सा है तथा हमारा लक्ष्य एचएसआईआईडीसी के राजस्व के मामले में और दक्षिण फरीदाबाद की विकास के संदर्भ में एचएसआईआईडीसी की अधिकतम क्षमता का पता लगाना है। एनसीआर के करीब होने और जेवर हवाई अड्डे से अच्छी पहुंच होने का लाभ इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


क्रमांक- 2021

Post a Comment

أحدث أقدم