चंडीगढ़
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को महान समाज सुधारक संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किये गए। चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बाबासाहेब की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि भेंट की गयी। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया कोर्डिनेटर श्री निलय सैनी, फतेहाबाद से पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रणधीर सिंह, प्रवक्ता श्री रमेश बामल, श्री अमरदीप बराड व प्रोफेसर सुल्तान सिंह ढुल और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बाबासाहेब द्वारा हमेशा गरीबों, दबे कुचले, दलितों, किसानों एवं महिलाओं के अधिकारों के लिए किया गया संघर्ष समस्त विश्व के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि सविंधान द्वारा हमें जो मौलिक अधिकार दिए गए हैं, वर्तमान भाजपा सरकार उन अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है और हमारे सविंधान को खंडित करने के कुप्रयास कर रही हैं। आज देश का कोई नागरिक, संस्था या समूह जब अपने हकों के लिए आवाज उठाता है तो उसे डंडों और गोलियों के जोर पर दबा दिया जाता है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि देश के सविंधान को बचाने के लिए बाबासाहेब की शिक्षाओं का और जोरशोर से प्रचार-प्रसार किया जाये। बाबासाहेब के प्रति यही हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि होगी।
إرسال تعليق