- -सेफ इंडिया फाउंडेशन व अग्रसेन समाज कल्याण समिति ने भी डीक्रस्ट में सांसद की मौजूदगी में प्रशासन को दिए 28 कंसनट्रेटर
सोनीपत
सांसद रमेश कौशिक की मौजूदगी में सिविल अस्पताल में विरेन्द्र बंसल ने 15 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, 04 फोगिंग मशीन तथा 100 लीटर से अधिक सैनेटाईजर इस कोरोना महामारी के दौरान समाज के सहयोग के रूप में जिला प्रशासन को सौंपे। यही नहीं इसके बाद डीक्रस्ट मुरथल में भी सेफ इंडिया फाउंडेशन व अग्रसेन समाज कल्याण समिति ने भी सांसद की मौजूदगी में दस लीटर के 28 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर प्रशासन को सौंपे। इससे पहले भी सेफ इंडिया फाउंडेशन द्वारा 37 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर कोरोना मरीजों की सहायता के लिए प्रशासन को सौंपे है।
सांसद रमेश कौशिक ने इन सेफ इंडिया फाउंडेशन, अग्रसेन समाज कल्याण समिति तथा समाज सेवी विरेन्द्र बसंल का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के कारण ही हम कोरोना की इस लड़ाई को आसानी से जीत पाएंगे। उन्होंने बताया कि इन ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की सहायता से कोरोना के मरीजों को पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन उपलब्ध होगी और वे जल्द ठीक होकर अपने परिवारों के पास पहुंचेंगे।
सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई को हम तभी जीत पाएंगे जब पूरा समाज अपना विशेष योगदान देगा। इसलिए सभी संस्थाओं तथा समाजसेवियों से अपील है कि वे कोरोना मरीजों की सहायता के लिए आगे आए और कोरोना मरीजों की सहायता के लिए उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाएं। सांसद ने कहा कि जिला में ऑक्सीजन की पूर्ति को पूरा करने के लिए सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है और गोहाना, खानपुर तथा सोनीपत में ऑक्सीजन प्लांटों पर कार्य शुरू किया गया है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा और जिला ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बन जाएगा।
सांसद ने डीक्रस्ट में कोरोना के मरीजों की सहायता के लिए प्लाजमा दान करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक राई मोहन लाल बड़ौली तथा गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी तथा देवेन्द्र कौशिक भी उनके साथ मौजूद रही।
इस मौके पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना की इस महामारी में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पूर्ति तथा अन्य सभी कार्यो में सभी संस्थाएं तथा समाजसेवी प्रशासन के कंधे से कंधा मिलकर कार्य कर रहे है। ताकि इस लड़ाई को जीता जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों की सुविधा के लिए डीक्रस्ट यूनिवर्सिटी में 200 बेड्स का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है इस कोविड केयर सेंटर में ऐसे मरीजों को आईसोलेशन में रखा जाएगा जिनके घरों में अलग से कमरा या शौचालय नहीं है। सभी एसएमओ को निर्देश दिए है कि वे कोरोना संक्रमितों की जांच कर उन्हें डीक्रस्ट में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रेफर करें। उन्होंने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर में मरीजों की सुविधा के लिए सभी चीजें मुहैया करवाई गई है।
उपायुक्त पूनिया ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की इस लड़ाई को तभी जीता जा सकता है जब जिला का प्रत्येक नागरिक प्रशासन का साथ दें। कोरोना को लेकर लोगों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है जिला प्रशासन द्वारा सभी इंतजाम किए गए हैं। इसलिए सभी नागरिक बुखार, खांसी, जुखाम या अन्य लक्षण होने पर अपने घरों में ईलाज न करें बल्कि अपने नजदीकी सीएचसी पर डॉक्टर के पास जाकर उसकी सलाह लें और जरूरत पडऩे पर अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं ताकि आप अपनी और अपने परिवार की रक्षा कर सकें। इसके अलावा दूसरे लोगों को इसके लिए जागरूक करें।
उपायुक्त ने बताया कि सभी गांव व शहरों में कोविड टेस्ट तथा वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों का क्षेत्र अनुसार गठन कर दिया गया है जो प्रतिदिन हर गावं, हर कालोनी में जाकर लोगों का कोविड टेस्ट व कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य करेंगी।
إرسال تعليق