• ...कांग्रेस और भाजपा मिलकर एजेंडे के अंतर्गत केजरीवाल को करना चाहते हैं बदनाम -मनीष सिसोदिया
  • -फर्जी रिपोर्ट को आधार बनाकर भोली-भाली जनता को गुमराह करना बंद करे कांग्रेस -भाजपा
  • -मोदी के इशारे पर केजरीवाल को बदनाम करने का यत्न कर रहे हैं कांग्रेसी




चंडीगढ़

कांग्रेस और भाजपा द्वारा ऑक्सीजन के मसले पर अरविंद केजरीवाल के खि़लाफ़ किए जा रहे झूठ प्रचार पर टिप्पणी करते आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एक एजेंडे के अंतर्गत कांग्रेस और भाजपा मिल कर केजरीवाल को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब पूरा देश इस गंभीर समस्या के साथ जूझ रहा था, तो दिल्ली के हरमन प्यारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर लड़ रहे थे, उस समय दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री जिनका लोगों के साथ कोई सरोकार नहीं वह अपने फार्म हाऊस में बैठ कर आनंद ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के पास अरविंद केजरीवाल के खि़लाफ़ बोलने के लिए ओर कुछ नहीं है। इस लिए ऐसी घटिया दर्जे की टिप्पणियां करके लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं। 

सिसोदिया ने कहा जिस फर्जी रिपोर्ट को आधार बना कर भाजपा और कांग्रेस आम जनता को गुमराह करने का यत्न कर रहे हैं, वास्तव में ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं। उन्होंने कहा कि एक एजेंडे के अंतर्गत आम लोगों को मुद्दों से भटकाने का यत्न करने वाली कांग्रेस और भाजपा को यह समझ लेना चाहिए कि लोग अब उनकी चालों को समझ चुके हैं और उनके झूठ के जाल में नहीं फंसेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग पिछले साढ़े चार साल से अलग-अलग माफिय़ा से पीडि़त हैं, परंतु कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कभी भी उनके खि़लाफ़ कार्यवाही करने का यत्न नहीं किया। ‘आप’ नेता ने कहा कि कोरोना वैक्सीन से लेकर फ़तेह किटों तक के घोटाले करने वाले कांग्रेस किस मुंह से अरविंद केजरीवाल पर दोष लगा रही है। 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑक्सीजन की सारी जि़म्मेदारी मोदी की केंद्र सरकार के पास थी, परंतु कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके कांग्रेसी नेता मोदी के खि़लाफ़ एक भी शब्द नहीं बोलेंगे, क्योंकि उनके हाथ में कांग्रेसियों की कमान है। उन्होंने कहा कि अपने आका मोदी के इशारों पर ही कांग्रेसी नेता अरविंद केजरीवाल के खि़लाफ़ बेबुनियाद दोष लगा रहे हैं। ‘आप’ नेता ने कहा कि दूसरों पर दोष लगाने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में कोरोना काल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की रिपोर्ट जनतक करें। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता जानना चाहती है कि उनके हिस्से आई कोरोना वैक्सीन को प्राईवेट अस्पतालों को क्यों बेचा गया और उनके टैक्स के पैसों के साथ खरीदी हुई फ़तेह किट में भ्रष्टाचार के लिए कौन जिम्मेदार है।

Post a Comment

أحدث أقدم