- पंजाब के नौजवानों ने कैप्टन की सरकार विधायकों के बेटों को नौकरियां देने के लिए नहीं बनाई: जै कृष्ण सिंह रोड़ी
चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी पंजाब के किसान विंग के प्रधान और विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह केवल कांग्रेसियों के मुख्यमंत्री नहीं, पंजाब वासियों के मुख्यमंत्री हैं, परन्तु कैप्टन नौकरियां केवल कांग्रेसी विधायकों के बेटों को देते हैं। संधवां ने कहा कि आम आदमी पार्टी विधायकों के बेटों को नौकरियां देने के ख़िलाफ़ जमीनी स्तर से लेकर विधान सभा तक संघर्ष करेगी।
रविवार को पार्टी के दफ़्तर में पत्रका
रों कों संबोधन करते कुलतार सिंह संधवां और विधायक जै कृष्ण सिंह रोड़ी ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह अपनी सरकार को बचाने के लिए सभी नियमों को छीके टांग कर नाराज विधायकों के बेटों को नौकरी दे रहे हैं। जिससे उनकी सरकार पर कोई विधायक उंगली न उठा सके। विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले घर घर रोज़गार का वायदा किया था, परंतु अब वह सभी रोज़गार कांग्रेसियों के घर में दे रहे हैं, जो कि पंजाब के नौजवानों के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में हज़ारों ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने काले दौर में अपने पारिवारिक मैंबरों को खोया हैं। क्या कैप्टन सरकार उन सभी को नौकरी देगी? क्या कैप्टन ने शहीद फौजियों के बच्चों को नौकरियां दीं हैं?
संधवां ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह को चेतावनी दी है कि वह इन ग़ैर कानूनी और नियमों के उलट दी गई नौकरियों को तुरंत रद्द करे, नहीं तो आम आदमी पार्टी कैप्टन सरकार को बड़े स्तर पर घेरेगी। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेसी विधायक और पार्टी के नेता इन गैरकानून्नी नौकरियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं। वह खुल कर इस के ख़िलाफ़ आए नहीं तो इस को सिर्फ़ राजनीति ही समझा जायेगा। वास्तव में यह कांग्रेसी नेता भी कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ सौदेबाज़ी करने के चक्कर में इन नौकरियों के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी कर रहे हैं।
विधायक जै कृष्ण सिंह रोड़ी ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह को तरस केवल अमीर कांग्रेसियों पर ही आता है आम लोगों पर नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवानों ने कैप्टन की सरकार विधायकों के पुत्रों को नौकरियां देने के लिए नहीं बनाई थी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अमरिन्दर सिंह को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया आज उनके साथ ही धोखा किया जा रहा है। विधायक रोड़ी ने कहा कि आज पंजाब का नौजवान कैप्टन अमरिन्दर सिंह से हिसाब मांग रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे बच्चे जब नौकरियां मांगने जाते हैं तो कैप्टन की पुलिस उनकों लाठियां मारती है। देश का नाम दुनिया में रौशन करने वाले खिलाड़ी खेतों में दिहाड़ियां करने के लिए मज़बूर हैं।
आप नेताओं ने कहा कि सरकार बनने पर कांग्रेसियों के बेटों को दी नौकरियां रद्द की जाएंगी।
إرسال تعليق