चण्डीगढ़
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर चण्डीगढ़ के साथ-साथ मोहाली और पंचकूला में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोविड-19 को लेकर कुछ स्थानों पर फिजिकल और कुछ स्थानों पर वर्चुअल प्रोग्राम करके अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चण्डीगढ़ के आयुष विभाग और चण्डीगढ़ के सरकारी योग कॉलेज, से. 23 की ओर से यहां सेक्टर 28 स्थित डिस्पेंसरी में योग दिवस को लेकर कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर आयुष विभाग स्थानीय नोडल इंचार्ज व डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला ने बताया कि योग भगाए रोग वाली बात बिल्कुल सत्य है, पर योगासन किसी माहिर की देखरेख में ही करने चाहिए।
إرسال تعليق