चण्डीगढ़ 

 सेवा भारती, चण्डीगढ़ की ओर से कोविड-19 की तीसरी लहर आने से पूर्व जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत ट्रिब्यून चौक पर संस्था के कार्यकर्ताओं ने हैंड बिल एवं मास्क बांटे तथा आम जनता को सावधानी से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर सेवा भारती के महामंत्री नरेंद्र पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा भारती, चण्डीगढ़ के केंद्रों पर जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज संस्था द्वारा संचालित कंप्यूटर सेंटर के विद्यार्थी ट्रिब्यून चौक पर मास्क और पोस्टर बाँट कर सावधानी बरतने के बारे में जानकारी दी। इस इस अवसर पर सेवा भारती के संरक्षक मरवाहा, उपाध्यक्ष सुनीता भट्ट, विभाग संगठन मंत्री प्रदीप गोयल व सामाजिक कार्यकर्ता अभय झा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post