तरलोक राणा शिमला 


हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह का आज तड़के निधन हो गया. वीरभद्र सिंह ने 87 साल की उम्र में शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में सुबह 3.40 बजे पर अंतिम सांस ली.

वीरभद्र सिंह को 30 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. वीरभद्र सिंह को सोमवार को सांस लेने में दिक्कत के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था और डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही थी.

वीरभद्र सिंह का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा  और वह 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. इसके अलावा वह 9 बार विधान सभा और 6 बार संसद के सदस्य भी रहे थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post