• मृतक के परिवार को 50 हजार नगद और 2500 रुपए प्रति माह पैंशन देगी केजरीवाल सरकार




चंडीगढ़,

आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली सरकार द्वारा देश में कोरोना काल में जान गवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए सबसे पहली योजना लागू करने का पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने जोरदार स्वागत किया है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से अपील की है कि पंजाब में भी कोरोना काल में जान गवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों की आर्थिक मदद की जाए।

मंगलवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के परिवार की आर्थिक मदद के लिए योजना लागू की है, जिसके अंतर्गत मृतक के परिवार को 50 हजार नगद और 2500 रुपए महीना पैंशन देकर मदद की जाएगी। चीमा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने सच कर दिखाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों की मददगार सरकार है, जो अच्छी शिक्षा, बिजली, पानी, इलाज और राशन मुफ्त देने के साथ साथ कोरोना वायरस की महामारी में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों को आर्थिक मदद भी दे रही है। उन्होंने बताया कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों को भारी दिक्कतों से बचाने के लिए भी सख्त निर्देश जारी किये हैं और सरकार ने वालंटियरों को पीडि़त परिवारों के पास जा कर कागजी कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा है।

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब देश का वित्तिया संपन्न प्रदेश है और कोरोना की दूसरी लहर के कारण पंजाब में भी बहुत से परिवारों ने अपने कमाने वालों को खो दिया हैं। कोरोना से मरने वालों की मौत दर पंजाब में देश के दूसरे प्रदेशों से भी ज़्यादा रही है। इस लिए पंजाबकी कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सबक लेना चाहिए। चीमा ने मांग की है कि कैप्टन सरकार पंजाब में कोरोना काल के दौरान मृतक व्यक्ति के परिवार को 50 हजार की नगद सहायता और 2500 रुपए महीना पैंशन दे। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post