चंडीगढ़ 

 

आम आदमी पार्टी के नार्थ विंग के किसान सेल के प्रवक्ता वरिंदर कपूर ने पत्रकारों को सूचित करते बताया की किसानो के सम्मान को और किसानो के नाम आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल का सन्देश लेकर पार्टी के दो वरिष्ठ नेता जिस मे किसान सेल के चौधरी गाजिन्द्र सिंह  और हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता सांसद राज्य सभा हरियाणा को केजरीवाल जी ने विशेष जिमेवारी सोपी है. पार्टी सितम्बर से दोनो नेताओं के किसान मिलन को 90 विधान सभा और हरियाणा के सभी गाव मे जाने के आम आदमी पार्टी केन्द्र समिति दोनो नेताओ का कार्यक्रम जल्द घोषित करने जा रही हे.प्रवक्ता ने बताया की केजरीवाल किसानो की वर्तमान मे 9 महीनों से आवाज ना सुने जाने पर और अन्न दाता की और कोई भी स्पस्ट नीति के घोषित नहीं होना और आवाज उठाने वाले किसानो को जेल मे डालने की नीति बना सरकार का कदम उठाना निंदा योग्य है और उस पर केजरीवाल चिंता दर्शा रहे है. 

केजरीवाल किसानो की आवाज सुनी जाने और तीनो कानूनों के वापसी पर केंद्र सरकार से मांग भी कई बार कर चुके है. और किसानो के वर्तमान दशा पर दुखी भी है. प्रवक्ता ने बताया की इस अभियान की समाप्ति पर विशेष रिपोर्ट भी केजरीवाल जी ने अपने कार्यलय मे जमा करने के आदेश भी जारी किये है. इस विशेष अभियान मे किसानो की समस्याओ और उनके विचारों को साँझा किया जायेगा और डॉक्टर सुशील गुप्ता जी की टीम इस अभियान की पूर्ण रेपोर्ट केजरीवाल जी को प्रस्तुत करेगी. प्रवक्ता ने बताया के इस अभियान को लेकर  पार्टी कार्यकर्त्ता पूरे जोश से इस कार्यक्रम कि सफ़लता को गावो और शेहरो मे संक्रिय हो चूके हे.

Post a Comment

أحدث أقدم