chandigarh
पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू बेहद ज्यादा एक्टिव हो रखे हैं| इस बीच वह अपनी एक खास टीम भी तैयार कर रहे हैं| जिसमें सलाहकार और मीडिया सलाहकार से लेके रणनीतिक सलाहकार जैसे पद पर नियुक्ति करने का काम चल रहा है| गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर एक अधिसूचना जारी की है और यह जानकारी दी है कि पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) को उन्होंने अब अपना प्रधान रणनीतिक सलाहकार (Principal Strategic Advisor) नियुक्त किया है| बतादें कि, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu ) ने अपने हाथों से मोहम्मद मुस्तफा को नियुक्ति पत्र सौंपा है|
सलाहकार बनने से कर दिया था मना….
ध्यान रहे कि, सिद्धू ने हाल ही में अपने चार सलाहकारों की घोषणा की थी| जिसमें पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा का नाम भी शामिल था| लेकिन पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने बाद में सिद्धू से बातकर उनका सलाहकार बनने से इंकार कर दिया था| मोहम्मद मुस्तफा का कहना था कि वह अभी राजनीतिक पारी नहीं खेलना चाहते| मगर अब प्रधान रणनीतिक सलाहकार पद पर नियुक्ति स्वीकार कर लेने पर यह माना जा रहा है कि पूर्व डीजीपी को सलाहकार पद भाया नहीं, इसलिए उन्होंने सलाहकार बनने से मना कर दिया| फिलहाल, मोहम्मद मुस्तफा अब टीम सिद्धू का हिस्सा बन गए हैं। बतादें कि, मुस्तफा पंजाब प्रदेश कांग्रेस और आल इंडिया कांग्रेस के बीच तालमेल का काम भी करेंगे।
सिद्धू अपने दो मीडिया सलाहकार भी नियुक्त कर चुके हैं …
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अब अपने दो मीडिया सलाहकारों की भी नियुक्ति की है| सिद्धू ने जगतार सिंह सिद्धू और सुरिंदर डल्ला को अपना मीडिया एडवाइजर बनाया है। इस संबंध में सिद्धू की ओर से बीते बुधवार को अधिसूचना जारी की गई थी| इसके अलावा सिद्ध ने हाल ही में जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह को पंजाब कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया है|
إرسال تعليق