हर उम्र के दर्शकों के लिए
फिल्म में है पूरा मनोरंजन, आज होगी रिलीज़
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiuWIy3S0-90Dvtqlz3h7hZYmoJeRUcRZujVpxA7GK5OEOtHUmc6zzCVuzxLfBFJL2FxbD-ps2tdRw2UhtUg9g6iy9agKx41wZVJzwm0hLof2shQBmJfSHEG2Ggv5IdeJVGVdUNOMRUC2M/s320/11+--+PC+--+Main+Teri+Tu+Mera.jpg)
फिल्म की टीम वीरवार को इस बारे में बात करने के
लिए शहर में थी. सेक्टर-27 स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में रोशन
प्रिंस ने कहा कि एक एक्टर के तौर पर उनकी स्किल्स इस फिल्म के ज़रिये और उभर कर
सामने आई हैं. उन्होंने कहा, “यह एक असाधारण स्क्रिप्ट है और इसे शूट करते हुए
बहुत मज़ा आया. मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर मैंने बहुत कदम आगे बढाए हैं और
अब इंतज़ार ऑडियंस के रिस्पांस का है.” रोशन इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं और यह
उनकी पहली होम-प्रोडक्शन है.
जाने-माने लेखक पाली भूपिंदर सिंह ने फिल्म की
कहानी, पटकथा और संवाद लिखे हैं. करमजीत अनमोल फिल्म के ट्रेलर में मजेदार
डायलॉग्स बोलते नज़र आते हैं. उन्होंने कहा, “फिल्म के किरदार असल ज़िन्दगी के काफी
करीब हैं और इसीलिए उन्हें परफॉर्म करना अपने आप में बहुत मजेदार था.”
लीड गर्ल यामिनी मल्होत्रा इस नयी फिल्म को लेकर
बेहद खुश नज़र आयीं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म कुछ नया सीखने के नज़रिए से उनके
लिए शानदार रही. हरिंदर भुल्लर और जैज़ सोढ़ी ने भी फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई
हैं.
संगीत कंपोज़ किया है जग्गी सिंह, लाडी गिल, जस्सी
कत्याल, मिलिंद गाबा और गुरचरण सिंह ने. बोल लिखे हैं हैप्पी रायकोटी, जग्गी सिंह,
बल बुटालेवाला, सैवी धड़वाल और प्रिंस रखरी ने. रोशन प्रिंस, सफ्कत अमानत अली,
मनकिरत औलख, लखविंदर वडाली और गुलरेज़ अख्तर ने गानों को अपनी आवाज़ से सजाया है.
फिल्म को 30 दिन के स्केड्यूल के दौरान फिरोज़पुर, चंडीगढ़ और न्यू यॉर्क में शूट
किया गया. प्रवीण प्रोडक्शन के प्रवीण कुमार ने शूट के दौरान लाइन-प्रोडक्शन
संभाली.
إرسال تعليق