एसोचैम स्टार्टअप सम्मेलन और टेकअवार्ड्स 2016 में 400 से भी ज्यादा स्टार्ट-अप्स ने लिया हिस्सा
चंडीगढ़, 3 सितम्बर 2016
एसोचैम के स्टार्टअप सम्मेलन और टेक अवार्ड्स 2016 ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में सफलता की एक नई कहानी रच दी, क्योंकि इस सम्मेलन में सफल हो चुके और सफलता की तरफ अग्रसर दोनों ही तरह के नए उद्यमियों ने हिस्सा लिया.
इस सम्मेलन में सरकार की अग्रसक्रीय नीतियों की तारीफ करते हुए इन्फो एज के संस्थापक संजीव बिकचंदानी ने कहा कि वर्तमान में नवनियुक्तों के लिए जो मददकारी इकोसिस्टम मौजूद है, उससे इस इलाके के उद्यमियों में स्फूर्ती का संचार ज़रूर होना चाहिए. बिकचंदानी ने युवा प्रार्थियों को ये भी सलाह दी कि उन्हें कुछ ऐसा उद्योग शुरु करना चाहिए जो इस इलाके में अब तक शुरु नहीं हो पाया है. कुछ ऐसा जिसके लिए उन्हें ग्राहकों के पीछे भागने की नौबत न आए.
एसोसिएट चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया यानी एसोचैम द्वारा आयोजित पहले स्टार्ट-अप सम्मेलन और टेक अवार्ड्स 2016 के दौरान बिकचंदानी ने आज यहां ये महत्वूपर्ण सुझाव दिए.
इस सम्मेलन का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीयल पॉलिसी एंड प्रमोशन, यानी DIPP, सॉफ्टवेयर टेकनॉलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया यानी, STPI, पंजाब और हरियाणा की सरकारों के साथ मिलकर किया गया था.
हरियाणा के इंडस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड IT, विभाग के प्रमुख सचिव IAS देवेन्दर सिंह, पंजाब के उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव IAS अनिरुद्ध तिवारी ने सम्मेलन के दौरान नए उद्यमियों पर आधारित एक अध्ययन रिपोर्ट जारी की. इस सम्मेलन में बिकचंदानी के अलावा STPI के डायरेक्टर रजनीश अग्रवाल, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर डेविड लिलियट, ब्रिटिश हाई कमिशन चंडीगढ़ के रिचर्ड पिन्खम, दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रोग्राम डायरेक्टर भी मौजूद थे.
इस मौके पर एसोचैम के डायरेक्टर दलिप शर्मा ने स्टार्ट-अप्स पर आधारित अध्ययन को साझा करते हुए कहा कि “भारत दुनियाभर में तकनीक संचालित स्टार्ट अप्स का तीसरा सबसे बड़ा घर है, जबकि अमेरिका और ब्रिटेन पहले दो नंबर पर बने हुए हैं. इस अध्ययन को एसोचैम ने थॉट आर्बिट्रेज रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से पूरा किया है. अध्ययन में ये भी कहा गया है कि देश के भीतर बेंगलुरु वो शहर है जहां सबसे बड़े पैमाने पर तकनीक संचालित स्टार्ट अप्स हो रहे हैं. जबकि दिल्ली दूसरे और मुंबई तीसरे नंबर पर है. वहीं हैदराबाद और चेन्नई भी टेक उद्यमियों को लुभा रहे हैं”.
उन्होंने कहा कि “तकनीक संचालित स्टार्ट-अप्स में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है. जबकि अमेरिका47,00 से भी ज्यादा स्टार्ट अप्स के साथ टॉप पोजीशन पर है वहीं ब्रिटेन 4,500 के साथ दूसरे नंबर पर है.भारत में 2015 तक 4,200 स्टार्ट अप्स थे.” चीन के साथ भारत भी दुनिया के पांच बड़े देशों में शूमार है जहां टेक और नॉन टेक स्टार्ट अप्स हो रहे हैं.
सम्मेलन का विवरण देते हुए IT, ITes, इंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्ट अप्स के चेयरमैन ने मनिपाल धारीवाल ने कहा कि, “उत्तरी इलाके के पहले स्टार्ट अप सम्मेलन को मिली दिलचस्प प्रतिक्रिया को देखते हुए एसोचैम ने इस तरह के सम्मेलन का वार्षिक आयोजन करने का तय किया है.”
STPI नई दिल्ली के डायरेक्टर रजनीश अग्रवाल ने कहा कि, “STPI मोहाली के सेक्टर 70 में टियर 3 स्टैन्डर्ड डाटा सेंटर का निर्माण कर रहा है. STPI सभी IT एक्सपोर्ट ओरियेन्टेड ईकाईयों को रेगुलेटरी सपोर्ट मुहैया कराता है”.
DIPP के डायरेक्टर जे. बालाजी ने कहा कि सरकार आगे बढ़कर स्टार्टअप्स को सपोर्ट कर रही है. और उन्हें तकनीकी सहायता मुहैया करा रही है. “कोई भी व्यक्ति startupindia.gov.in पर जाकर प्रोसेस पूरा कर सकता है, ये एक ऑटो जेनेरेटिड वेबसाइट है, इसके अलावा बाकी की प्रक्रिया भी बहुत साधारण है”.
सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रार्थियों के सुझाव और खोज काफी ताज़ा थे. उनके सुझावों से उनके शोध और नई ऊर्जा का पता चलरहा था. प्रेजेन्टेशन से लेकर सर्वे, मार्केट रिसर्च, बिजनेस नीति, निवेश आधार और उसे लागू करने तक सभी मानकों सहभागी टीमों ने काफी शोध किया था.
सम्मलेन में जुगनू को ‘Start-Up of the Year’ का खिताब मिला. वहीं ‘Upcomming Start-Up’ अवार्ड मिले TAC Security Solutions, सिम्बाकार्ट, ग्रो इंडिया वेन्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, (पम्पकार्ट), डायलाबैंक डॉट कॉम, EYP क्रिएशंस, XLPAT TT, कंसल्टेन्ट्स, रोबो चैम्प्स, ट्रैन्टर सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, एस्प्रान्ज़ा इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड, एगनेक्स्ट टेकनोलॉजीज़, और हैच टैक्ट इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड को मिले.
Post a Comment