प्रेस विज्ञप्ति 
Mukul Kumar ke upnyaas ka vimochan

चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी की चेयरमैन डॉ सुमित मिश्रा ने आज यू टी गेस्ट हाउस में डेल्ही से आये आई ए एस अफसर श्रीं मुकुल कुमार के नए उपन्यास का विमोचन किया. 
मुकुल कुमार जो की १९९७ बैच के आई एस दिल्ली में रेल मंत्रालय में निदेशक के तौर पर तैनात हैं का यह पहला उपन्यास, "एज़ बॉयज बिकम मेन " को रूपा पब्लिकेशन ने प्राकीशत किया हे, ने बताया कि यह किताब सिविल सर्विसेज की तयारी कर रहे युवाओं के लिए भी अछि साबित होगी क्योंकि इसमें उन्हें क्या नहीं करना चाहिए, की भी सलाह दी गयी है. 
यह तीन दोस्तों की कहानी है जो की जीवन के कई पहलुओं की कशमकश को दर्शाते हैं और जीवन के फलसफे औरप्रेस विज्ञप्ति 
Mukul Kumar ke upnyaas ka vimochan

चंडीगढ़ लिटरेरी सोसाइटी की चेयरमैन डॉ सुमित मिश्रा ने आज यू टी गेस्ट हाउस में डेल्ही से आये आई ए एस अफसर श्रीं मुकुल कुमार के नए उपन्यास का विमोचन किया. 
मुकुल कुमार जो की १९९७ बैच के आई एस दिल्ली में रेल मंत्रालय में निदेशक के तौर पर तैनात हैं का यह पहला उपन्यास, "एज़ बॉयज बिकम मेन " को रूपा पब्लिकेशन ने प्राकीशत किया हे, ने बताया कि यह किताब सिविल सर्विसेज की तयारी कर रहे युवाओं के लिए भी अछि साबित होगी क्योंकि इसमें उन्हें क्या नहीं करना चाहिए, की भी सलाह दी गयी है. 
यह तीन दोस्तों की कहानी है जो की जीवन के कई पहलुओं की कशमकश को दर्शाते हैं और जीवन के फलसफे और सोच को बहुत ही सहज ढंग से वर्णित करता है. 
मुकुल कुमार ने कि उन्हें इस उपन्यास को लिखने में करीब छे महीने का समय लगा लेकिन वह काम के बाद नियमित एक घंटे इसको लिखने में लगते थे. 
उनकी कविताये पहले कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकशित हो चुकी हैं सोच को बहुत ही सहज ढंग से वर्णित करता है. 
मुकुल कुमार ने कि उन्हें इस उपन्यास को लिखने में करीब छे महीने का समय लगा लेकिन वह काम के बाद नियमित एक घंटे इसको लिखने में लगते थे. 
उनकी कविताये पहले कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रकशित हो चुकी हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post