Chandigarh 26th Sept. 2016 : इंटेरनेशनल सुपरस्टार प्रियंका के पर्पल पेबल पिचर्स बैनर तले बन रही पंजाबी फिल्म के साथ वासु  भगनानी का प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट जुड़ गया है। आज वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट और प्रियंका चोपड़ा पर्पल पेबल पिचर्स की पहली पंजाबी फिल्म "सर्वन" की घोषणा की है.
डॉ मधु चोपड़ा और श्री वासु भगनानी द्वारा निर्मित , सर्वन एक ऐसे जवान लड़के की कहानी है जो अनजाने में अपनी असली पहचान का पता लगाता है। करण गुलियानी के निर्देशन में बन रही इस  फिल्म में अमरिंदर गिल, रंजीत बावा और सिमी चहल जैसे सितारे है और फिल्म को संगीत जतिंदर शाह इनका होगा और फिल्म  की कहानी लिखी है अमरदीप सिंह ने।
​फिल्म का पहला शेड्यूल कैनेडा में शूट किया चूका है और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग ५ सितंबर यानी गणेश चतुर्थी से पुरे जोर शोर से शुरू हो चुकी है। ​
पीपीपी की फाउंडर और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कहती है "  फिल्म के लिए वासुजी और उनके टीम के सहयोग से हम काफी गर्वान्वित और उत्साही महसूस कर रहे है , हमें अपनी प्रादेशिक फिल्मो के लिए अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और हम हमारी पहली पंजाबी फिल्म के लिए खुश है। हमें वासुजी के अनुभव और समर्थन से और ज्यादा मजबूती मिली है। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है जिससे हम वैरी स्पेशल फिल्म बनाएंगे और यह दुनिया के साथ साझा करने के लिए ओर इंतजार नहीं कर सकते ।
डॉ।  मधु चोपड़ा कहती है "सर्वन" यह फिल्म एक सुंदर और दिल को छू लेने वाली स्टोरी है। एक एन आर  आय लड़के की कहानी जो अपने जड़ो को खोजने भारत आता है। फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शुरुवात हमने गणेश चतुर्थी जैसे पावन दिन से की है। 
​निर्माता वासु भगनानी कहते है " यह काफी बढ़िया है की हम इस फिल्म के जरिये प्रियंका चोपड़ा और मधु चोपड़ा से जुड़े।  इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद यह मौका मिला है जब हम एक साथ बतौर निर्माता इस फिल्म में काम कर रहे है।  यह फिल्म एक बेहतरीन फिल्म साबित होगी प्रेक्षक फिल्म स्क्रिप्ट से प्यार करेंगे। ​

Post a Comment

Previous Post Next Post