
- एक ही छत के नीचे दो प्रीमियम ब्रांड पिज़ा डिलैट्टो और जेड प्रीमियम लेकर मोहाली आया एक स्मार्ट फूड रेस्टोरेंट ‘बिंगो’
- स्केयर पिज़ा, डेज़र्ट पिज़ा और इटैलियन, चाइनीज और थाई फूड का अनूठा स्वाद, एलर्जी से ग्रसित व्यक्तियों के लिए विशिष्ट भोजन
मोहाली, २२ सितम्बर, 2016 ::
आज के युवा के लिए अब पिज़ा कभी कभी वाली चीज नहीं रही बल्कि चीज़ ही चीज़ भरा पिज़ा युवाओं की मनपसंद हो गया है ,आज के लाइव सेशन में सभी ने देखा की ये लज्जतदार पिज़ा आखिर बनता कैसे है , बिंगो द्वारा पिज़ा लवर्स को पेश की गयी सौगात
मोहाली के सेक्टर 67 में स्थित ‘बिंगो’ एक स्मार्ट फूड रेस्टोरेंट है जहां एक ही छत के नीचे दो प्रीमियम ब्रांड ‘पिज़ा डिलैट्टो’ और ‘जेड प्रीमियम’ के तहत भारतीयों को विशेष रूप से पसंद आने वाला स्वादिष्ट इटैलियन, चाइनीज़ और थाई फूड सर्व किया जाता है।
बिंगो की विशिष्ट पेशकश पिज़ा कोन, पिज़ा डिलैट्टो ब्रांड की सिग्नेचर डिश है जो पनीर कोन, वैज़ी कोन, बार्बिक्यू चिकन कोन तथा गार्लिक चिकन कोन के रूप में उपलब्ध है जो अत्यंत स्वादिष्ट होने के साथ-साथ किफायती भी है क्योंकि इनकी कीमत 55 रुपये से 89 रुपये के बीच है तथा इन्हें आप काम करते हुए, सैर करते हुए या चलते-फिरते भी खा सकते हैं। बिंगो की एक और सिग्नेचर डिश इसका स्केयर पिज़ा है जिसके किनारे स्वादिष्ट-मुलायम पनीर से भरे होने के कारण अनूठे आनंद का अहसास देते हैं और एक और अनूठी सिग्नेचर डिश डेज़र्ट पिज़ा है जिसका नाम ‘दिलरुबा स्पेशल’ सचमुच इसकी मिठास के अनुरूप है।
बिंगो सामाजिक प्रतिबद्धता में भी पीछे नहीं है और बिंगो ने एक ‘चैरिटी बुक एक्सचेंज क्लब’ स्थापित किया है जिसके तहत लोग किसी भी तरह की और कितनी भी पुस्तकें दान कर सकते हैं और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इनमें से कोई भी पुस्तक या कितनी भी पुस्तकें घर ले जा सकते हैं, ऐसे किसी भी व्यक्ति से कोई सवाल-जवाब नहीं किया जाता। बिंगो की एक अन्य पहल के तहत हर शनिवार को 4 बजे से शाम 6 बजे तक जाने-माने ज्योतिषी संजीव शर्मा बिंगो में निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध होते हैं। इसमें पैसे लेकर किसी यंत्र-मंत्र अथवा नग की बिक्री नहीं की जाती या पैसे लेकर पूजा की सलाह नहीं दी जाती ... यह शुद्ध सेवा और परोपकार का काम है।
पिज़ा डिलैट्टो ब्रांड के अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों में चिंकन विंग्स, बर्गर, पास्ता, सैंडविच, गार्लिक ब्रेड, कुसैडिलाज़, टैकोज़ तथा मनभावन शेक और बीवरेजिज़ शामिल हैं। किसी एलर्जी से पीडि़त उपभोक्ताओं के लिए ग्लूटेन-फ्री पिज़ा और बर्गर भी उपलब्ध हैं। बिंगो के दूसरे ब्रांड जेड प्रीमियम में भी स्वादिष्ट चाइनीज़ तथा थाई भोजन के साथ ग्लुटेन-फ्री, शूगर-फ्री, डेयरी-फ्री और नट-फ्री के साथ-साथ लो-कैलोरी वाले
इटैलियन, चाइनीज़ और थाई फूड की बढिय़ा वैराइटी भी उपलब्ध है। तो आइये, और बिंगो में अपने पसंदीदा भोजन का आनंद लीजिये
Post a Comment