चण्डीगढ़, 5 सितम्बर - हरियाणा सरकार ने जिला फतेहाबाद की चार ग्राम पंचायतों के सरपंचों और एक पंच को शैक्षणिक योग्यता में फर्जी सर्टिफिकेट पेश करने के मामले में तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि  निलम्बित किए गए सरपचों एवं पंच में गांव पिलछिया की सरपंच वीरपाल कौर, भानी खेड़ा की सरपंच बलजीत कौर, समैण की सरपंच सोनील रानी व बनगांव की सरपंच सुनीता तथा तलवाड़ा के वार्ड नंबर-7 के पंच दर्शन सिंह शामिल हैं। 
उन्होंने बताया कि इन सरपंचों व पंच के खिलाफ जिला प्रशासन को शैक्षणिक योग्यता का गलत सर्टिफिकेट पेश कर चुनाव जीतने की शिकायत मिली थी। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए गए हंै कि वे इन सरपंचों से चल-अचल संपत्ति का चार्ज लेकर गांव के बहुमत रखने वाले पंच को पंचायत का कार्यभार सौंप दें। 
उन्होंने कहा कि संबंधित सरपंचों व पंचों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था तथा व्यक्तिगत सुनवाई के लिए भी बुलाया गया था। लेकिन वे अपने जवाब में कोई ठोस प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। इसलिए उन्हें हरियाण पंचायती राज अधिनियम,1994 की धारा 51 के तहत निलंबित करने के आदेश दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post