चण्डीगढ़, 5 सितंबर - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ 8 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में 9वें ग्लोबल कृषि नेतृत्व पुरस्कार, 2016 के तहत हरियाणा को बागवानी श्रेणी के अन्तर्गत दिए जाने वाले बेहतर बागवानी राज्य, 2016 पुरस्कार ग्रहण करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री परषोत्तम रुपाला के अलावा अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में आरम्भ किए गये कृषि नेतृत्व पुरस्कारों की विभिन्न 24 श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाते हैं। हरियाणा के चयन का निर्णय हरित क्रांति के पुरोधा प्रो० एम एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में गठित कमेटी की 29 अगस्त को नई दिल्ली में हुई एक बैठक में लिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post