
चण्डीगढ़, 5 सितंबर- हरियाणा के मुुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज शिक्षक दिवस पर शिक्षकों से आह्वान किया कि वे शिक्षा के आदर्श कार्य को एक मिशन के रूप में लें, ताकि ज्ञान की 21वीं शताब्दी में भावी पीढ़ी उनके अध्यापन कार्य से बेहतर से बेहतर ज्ञान अर्जित कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सके, क्योंकि अध्यापक एक राष्ट्र का निर्माता भी होता है।
मुख्यमंत्री आज शिक्षक दिवस पर गुडगांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, चक्करपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने देश के दूसरे राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि भी दी।
स्कूल के विद्यार्र्थियों से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती, ज्ञान अपार होता है और सीखने की भी कोई सीमा नहीं होती,आप जितना ज्यादा सीखते जाओगे, उतना ही निखार आता जाएगा।
उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस कक्षा में आप पढ़ रहे हैं, वे इस कक्षा में वर्ष 1969-70 थे यानि 45 साल पहले की यादें ताजा हो गई हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 1970 में उन्होंने 10वीं उत्तीर्ण की थी। उन्होंने कहा कि हालांकि अब पढ़ाई में अंतर आ चुका है, पहले उनके समयकाल में प्राईमरी कक्षाओं में सुलेख के लिए तख्ती लिखी जाती थी, जो अब शायद इस समय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज की पढ़ाई में कम्प्यूटर होता है इससे पढाई का दिन-रात का अंतर आ गया है, परंतु मूलभुत बाते वहीं हैं।
विद्यार्थियों के साथ टयूशन के संबंध में बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल लगभग सभी विद्यार्थी टयूशन पढऩे जाते हैं, परंतु उनके समयकाल में टयूशन जाने की प्रथा को अच्छा नहीं समझा जाता था, जबकि आज उसका उल्टा हो गया है। उन्होंने कहा कि अध्यापक और विद्यार्थी का पढऩे व पढ़ाने का सिलसिला जितना अच्छा होगा, व्यक्ति निर्माण उतना ही अच्छा होगा। मुख्यमंत्री ने कक्षा के छात्रों से अंग्रेजी के शब्द पिक्चर की स्पैलिंग पूछी तो दो छात्रों के स्पैलिंग गलत बताने के बाद एक छात्र ने यह पिक्चर की स्पैलिंग सहीं बताई, परंतु मुख्यमंत्री ने इस पर भी अपनी अंसतुष्टि जताई और फिर उन्होंने इस शब्द की स्पैलिंग को फटाफट बताने के लिए छात्रों से पूछा तो एक छात्र ने उठकर तुरंत पिक्चर की स्पैलिंग बता दी, जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जताई और कहा कि हमें स्पैलिंग बताने का अभ्यास भी होना चाहिए और यह अभ्यास फटाफट बताने का होना चाहिए।
श्री मनोहर लाल ने गणित विषय के संबंध में ए स्केयर प्लस बी स्केयर का सवाल पूछा तो एक छात्रा ने तुरंत इसका उत्तर दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने डिजीटल इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कम्प्यूटर के माइक्रोसाफट एक्सेल के संचालन के संबंध में प्रश्र पूछे, जिसमें रो, कालम, सेल और ग्रीड लाईन तथा फोरमुला एक्सेल के प्रश्न शामिल थे। भ्भारतीय संस्कृति के ज्ञान के संबंध में छात्रों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने साल के 12 महीनों के कैलेंडर जिसमें हिन्दी कैलेंडर के साथ-साथ अंग्रेजी कैलेंडर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिन्दी कैलेंडर भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अंग्रेजी कैलेंडर हैं। उन्हेांने बताया कि हिन्दी कैलेंडर प्राकृतिक चीजों को जोड़ा जाता है जैसे कि पृथ्वी व चंद्रमा की गति और पृथ्वी व सूर्य की गति है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी कैलेंडर में पृथ्वी और सूर्य की गणना की जाती है परंतु हिन्दी कैलेंडर में पृथ्वी व चंद्रमा की गति के साथ-साथ पृथ्वी व सूर्य की गणना भी की जाती है। उन्होंने बताया कि पृथ्वी और चंद्रमा को विक्रमी समत कहा जाता है और पृथ्वी और सूर्य को शक समत कहा जाता है।
मुख्यमंत्री ने कक्षा के छात्रों से संक्राति आने के संबंध में प्रश्र किया, जिस पर एक छात्र ने सही उत्तर देते हुए बताया कि संक्रात हर माह आती है। इस पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ठीक है कि संक्रात हर माह आती है परंतु मकर-संक्राति वर्ष में एक बार ही आती है, क्योंकि उस दिन सूर्य और पृथ्वी एक विशेष स्थान में होते हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रमा का चक्र 27 दिन कुछ घंटे होता है इस अनुसार 8 दिन साल में कम हो जाते है और तीन साल के बाद यह 36 महीने 37 महीनें के हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने छात्रों से पूछा कि यदि वार निकालना हो तो किस प्रकार से निकाला जाएगा, इस पर एक अध्यापक ने उठकर बताया कि यह पाठयक्रम अब नहीं है। इस पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पाठयक्रम उनके समयकाल में था,ख् फिर आप विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दें।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि उन्होंने कम्प्यूटर 30 वर्ष की आयु के बाद सीखा, हालांकि वे आज के कम्प्यूटर विद्यार्थियों से समान नहीं हैं, फिर भी वे कम्प्यूटर से जुड़े हुए हैं। उन्हेांने कहा कि आप कहीं से भी ज्ञान लें, अध्यापक से ज्ञान लें, साहित्य से ज्ञान लें, कम्प्यूटर से लें, बुजुर्गों से ज्ञान लें, परंतु लगातार आगे बढते रहें।
मुख्यमंत्री से छात्रों द्वारा उनके समयकाल के अध्यापकों के संबंध पूछे गए प्रश्रों के उत्तर में उन्होंंने कहा कि अध्यापक आदर्श होना चाहिए उससे प्रेरणा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अध्यापक आदर्श होता है परंतु कुछ अध्यापक हमेशा याद रखे जाते हैें, जिनमें लद्दाराम जी उनके विशेष थे। उन्होंने बताया कि यह बात वर्ष 1965 की है और उस समय वह 5वीं कक्षा में थे। उनके अध्यापक लद्दाराम जी ने उन्हें उस समय के प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री के पठन समयकाल की कहानी सुनाई, कि किस प्रकार से वे बनारस में गंगा में कपडे उतार कर पढाई करने जाते थे और उनके पिता भी एक आम शिक्षक थे। उनके अध्यापक लद्दाराम जी ने जब उनसे कहा कि जब एक गरीब अध्यापक का बेटा प्रधानमंत्री बन सकता है तो आप क्यों नहीं बन सकते हैं। इसी प्रकार, अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन द्वारा स्ट्रीट लाईट मेें बैठकर पढाई करने के संबंध में उन्होंने छात्रों को जानकारी दी और कहा कि वे मजबूत राष्ट्र के राष्ट्रपति बने, तो आप लोग क्यों नहीं बन सकते।
एक विद्यार्थी द्वारा उनके विशेष रूचि वाले विषयों के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में उन्होंने बताया कि वे डाक्टर बनना चाहते थे, पंरतु स्थिितयों के कारण ऐसा हो न सका। उन्होंने कहा कि उन्हें गणित व भौतिकी भ्में विशेष रूचि हैं। विद्यार्थियों द्वारा उनके जीवन के संबंध् में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि हालांकि अब उनके जीवन में काफी अंतर आ गया है परंतु वे पहले ही की तरह जीवन में है, लेकिन थोडी एक्सेस की कमी आई है, क्योंकि वे इस समय ऐसे पद हैं जिसके कारण कुछ पांबदियां हैं जिन्हें उन्हें उनका अनुसरण करना होता है फिर भी वे कई बार केवल एक ही सुरक्षा कर्मी के साथ पहले ही तरह लोगों से मिलने के लिए चले जाते हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्कूल के कक्षा 6वीं से 12वीं तक के उत्कृष्ट विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत भी की। इस अवसर पर उन्होंने गुुगल विज्ञान की ओर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो दिल्ली के नेशनल साइंस म्यूजियम में छात्रों को लेकर गई है। मुख्यमंत्री ने स्कूल भवन तथा स्कूल की रोबोटिक लैब का भी उदघाटन किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर सिंह, विधायक बिमला चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष कल्याण सिंह चौहान, हरियाणा डेयरी विकास निगम के चेयरमैन जीएल शर्मा, भाजपा मीडिया समन्वयक सूरजपाल अम्मू, ओएसडी मीडिया राजकुमार भारद्वाज, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, महामंत्री मनोज शर्मा, भाजपा प्रवक्ता सतप्रकाश जरावता, प्रवक्ता रमन मलिक, पुलिस आयुक्त संदीप ख्खिरवार, उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
إرسال تعليق