-फिल्म पगड़ी की स्टार कास्ट और मिस राजस्थान की मॉडल्स ने रैंप पर शोकेस की रॉयलिटी
- पूर्णिमा गोयल, ब्यूटी एक्सपर्ट और शिशिर गोयल ने स्किन और हेयर केयर के लिए प्रिप्रेयर किया डू एंड डोन्ट्स कैलेंडर सिल्वेरिन में
Chandigargh 26th Sept. 2016 : । खूबसूरती के मायनों को नई परिभाषा देते हुए मेकओवर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल और सिल्वेरिने स्पा और सैलून के निदेशक शिशिर गोयल ने अपनी टीम सिल्वेरिन स्पा और सैलून के साथ मिल कर फेस्टिव मेकओवर और ट्रेंड्स डिस्प्ले किए। शनिवार को आयोजित इस शाम के इवेंट में ग्लेमर के चार चांद लगाते हुए फिल्म पगड़ी की स्टार कास्ट और उनके साथ आई मॉडल्स ने फैशन के जलवें बिखेरे। फेस्टिव मेकअप, हेयरस्टाइलस से आकर्षित करती मॉडल्स और उनकी कैटवाक ने लोगों का ध्यान खिंचा।
आने वाले फेस्टिव सीज़न के लिए जयपुर को ग्लैमरस मेकओवर से इंट्रोड्यूस करवाती मेकओवर एंड ब्यूटी एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल और सिल्वेरिन स्पा एंड सैलून के ओनर शिशिर गोयल ने बताया कि आज के टाइम में जहां मेकअप हर मिनट चेंज हो रहा है वहीं जयपुर के युथ भी फेशनेबल और स्टाइलिश होते जा रहे है। ऐसे ही स्टाइलिश जयपुरराइट्स के लिए हमनें दुनियाभर के मेकओवर ट्रेंड्स, हेयर कूटुर और ग्रूमिंग एक्सपेरिमेंट्स को शोकेस किया है। साथ ही आने वाले सीज़न के साथ मौसम में बदलाव को देखते हुए स्किन एंड हेयर केयर का एक्स्ट्रा ध्यान रखा है। जिसके लिए हमने स्किन केयर कैलेंडर प्रिपेयर किया है जिसमें स्किन से रिलेटेड डू एंड डोन्ट्स से जयपुरराइट्स अपनी स्किन और बालों का खास ध्यान रख सकेंगे।
इस फैशन से दमकती शाम में मूवी पगड़ी के प्रोड्यसर योगेश मिश्रा और स्टार श्रवण सागर, शितिज कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिसके साथ ही उन्होंने पगड़ी के बारे में बताया कि फिल्म इज़्ज़त और आत्मसम्मान जैसे विषय पर केंद्रित है। साथ ही फिल्म में राजस्थान का ट्रेडिशन, कल्चर, रॉयल्टी और खूबसूरत धरोहर देखने को मिलेगा।
Post a Comment