चंडीगढ़, 25 सितंबर- हरियाणा पुलिस ने गुडगांव में रोमियो फ्री अभियान ऑपरेशन रोमियो के तहत 76 रोमियो को काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गत बीती रात अर्थात 24 व 25 सितम्बर की रात को गुडगाँव में पुलिस द्वारा एक और ऑपरेशन रोमियो चलाया गया। इस अभियान के दौरान एमजी रोड गुडगाँव से 76 रोमियो को काबू करके हवालात में बंद किया गया। इस अभियान में पुलिस टीमों के अतिरिक्त पुलिस लाईन से भी 20 महिला पुलिस कर्मियों सहित लगभग 3 दर्जन पुलिस कर्मचारी थे।
उन्होंने बताया कि रात को 10 बजे से 2 बजे तक चले इस अभियान के दौरान लड़कियों पर छींटाकसी व छेड़छाड़ करने वाले कुल 76 रोमियों को काबू किया गया जिनमे 37 को डीएलएफ सैक्टर-29 गुडगाँव व 39 रोमियो को डीएलएफ फेस-2 गुडगाँव थाना में बंद करके नियमानुसार कार्यवाही की गई। बंद किए गए सभी रोमियो को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post