
चंडीगढ़, 24 oct. 2016 :-
हर परिवार का सपना होता है कि उनका अपना एक आशियाना हो। इसी सपने को पूरा करने के उद्देश्य से सी.आई.आई. चंडीगढ़ फेयर 2016 में प्रति दिन की जरूरतों और जीवन शैली के हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए रियल एस्टेट कंपनियों ने मेले में आने वाले लोगों को अफॉर्डेबल हाऊसिंग स्कीम का ऑफर किया। इस दौरान जहां कुछ लोगों की दिलचस्पी लग्जरी हाऊस में दिखाई दी तो कुछ ने सबसे किफायती हाऊसिंग स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त की। लोगों ने एक ओर तो कीफायती स्कीमों का रुख किया तो वहीं यह भी जानने की कोशिश की गई की सुरक्षा के लिहाज से घर कैसा मिलेगा। लोगों की दिलचस्पी यह जानने में रही कि जो घर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं वे भूकंप रोधी तो हैं, उनका ढांचा कैसा है, सुरक्षा के क्या इंतजमा है और साथ ही वास्तु को लेकर भी लोगों ने अपनी जिज्ञासा शांत की। एकरेज के तहत पेश की गई हाऊसिंग स्कीम के तहत रियल एस्टेट कंपनियों द्वारा लगाई गई स्टॉलो ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। ए.सी.एम.ई. के सेल्स मैनेजर पुनीत खन्ना ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा जिज्ञासा 2 बी.एच.के. के बारे में रही। ज्यादातर लोग 40 लाख रुपए से कम के बजट में अपने घर के बारे में पूछ रहे हैं। ऐसे में जो कंपनियां 30 से 35 लाख के बीच घर मुहैया करवा रही है उनके पास लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ दिखाई दे रही है। जब बात 3 बी.एच.के. की आती है तो उस स्थिति में लोगों की प्राथमिकता पूरी तरह से तैयार फ्लैट हैं जिनको खरीदते ही उनमें शिफ्ट किया जा सके। वास्तु और भूकंप रोधी मकान सी.आई.आई. चंडीगढ़ फेयर में सबसे ज्यादा जरूरी तत्व के तौर पर शामिल रहा। कुछ कंपनियों ने विश्वस्तरीय घरों के ऑफर किए हैं और इसमें सबसे ज्यादा डिजाईनर घर जिनकी सबसे ज्यादा डिमांग हैं वे दुबई स्टाईल के हैं।


अपने अपनों की सुरक्षा के लिए और अपने आशियाने को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा हेतू सी.आई.आई. चंडीगढ़ फेयर में सबसे ज्यादा दिलचस्पी अबरॉल ग्रुप द्वारा पेश किए गए ऑटोमेशन और बर्गलार सिस्टम में दिखाई दी। एक रिमोट सिस्टम के द्वारा न केवल अपने घर में पड़े इलेक्ट्रोनिक सामान को कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि साथ ही बर्गरल अलार्म सिस्टम के द्वारा यदि कोई अंजान आपकी अनुपस्थिति में घर में घुसता है तो एक एस.एम.एस. मोबाईल पर पहुंच जाएगा। साथ ही एक कॉल भी मोबाईल पर पहुंच जाएगी। यह ऐसे परिवार के लिए सबसे अच्छा है जो पति पत्नी घर से बाहर नौकरी के लिए चले जाते हैं और घर पर परिजन रह जाते हैं। सिक्योरिटी के लिए यह सिस्टम 8 हजार रुपए की रेंज से शुरू होते हैं। आई.टी. प्रोफेशनल नताशा ने कहा कि सिक्योरिटी सिस्टम की जो रेंज दर्शाई गई है वह बहुत उपयोगी है। अस्पतालों, मॉल आदि में 30 से 60 मीटर की उंचाई पर लगने वाले सी.सी.टी.वी. कैमरा और ऑटोमेटिव इलेक्ट्रोनिक गैजेट सोलार लाईट, वाटर गीजर आदि को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पोंस मिला।
एजुकेशन लोन के लिए युवा आए आगे
क्षेत्र के युवाओं को अच्छी और क्वालिटी एजुकेशन में मदद देने के लिए एजुकेशन लोन बेहद कारगर है और ऐसे में उनका सपना पूरा करने के लिए कई राष्ट्रीय और प्राईवेट बैंकों ने सी.आई.आई. चंडीगढ़ फेयर में भाग लिया। इस दौरान फिनमार्ट के माध्यम से कई बेहद अच्छी लोन स्कीम रखी गई। इस दौरान बताया गया कि 11वीं और 12वीं करने वाले छात्रों की ओर से लोन के बारे में सबसे ज्यादा पूछताछ हुई है ये ऐेस छात्र है जो आगे बी.टैक, एम.बी.बी.एस. और अन्य प्रोफेश्नल कोर्स करना चाहेत ेहैं। इस दौरान 4.70 लाख रुपए तक के लोन के लिए गारंटी जरूरी नहीं है। 7.5 लाख रुपए तक के लोन के लिए पर्सनल गारंटी और इससे अधिक के लिए कोलेटरल को गारंटी बनाया जाएगा। साईबर सिक्योरिटी भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। आज कल अकाउंट रखने वाले लोगों में से 70 प्रतिशत ऑन लाईन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं औरऐसे में सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है। इसके साथ ही एस.बी.आई. ने अपनी तरह की पहली डिजिटल ब्रांच आरंभ की जिसे पूरे देश के लिए रखा गया जिसका उद्देश्य ऑन लाईन बैंकिंग को सेफ बनाना है। इस दौरान एस.बी.आई. ने बताया कि होम लोन, कार लोन, और पर्सनल लोन लेने वालों ने भी मेले में खूब दिलचस्पी दिखाई है।
क्षेत्र के युवाओं को अच्छी और क्वालिटी एजुकेशन में मदद देने के लिए एजुकेशन लोन बेहद कारगर है और ऐसे में उनका सपना पूरा करने के लिए कई राष्ट्रीय और प्राईवेट बैंकों ने सी.आई.आई. चंडीगढ़ फेयर में भाग लिया। इस दौरान फिनमार्ट के माध्यम से कई बेहद अच्छी लोन स्कीम रखी गई। इस दौरान बताया गया कि 11वीं और 12वीं करने वाले छात्रों की ओर से लोन के बारे में सबसे ज्यादा पूछताछ हुई है ये ऐेस छात्र है जो आगे बी.टैक, एम.बी.बी.एस. और अन्य प्रोफेश्नल कोर्स करना चाहेत ेहैं। इस दौरान 4.70 लाख रुपए तक के लोन के लिए गारंटी जरूरी नहीं है। 7.5 लाख रुपए तक के लोन के लिए पर्सनल गारंटी और इससे अधिक के लिए कोलेटरल को गारंटी बनाया जाएगा। साईबर सिक्योरिटी भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। आज कल अकाउंट रखने वाले लोगों में से 70 प्रतिशत ऑन लाईन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं औरऐसे में सुरक्षा बेहद जरूरी हो गई है। इसके साथ ही एस.बी.आई. ने अपनी तरह की पहली डिजिटल ब्रांच आरंभ की जिसे पूरे देश के लिए रखा गया जिसका उद्देश्य ऑन लाईन बैंकिंग को सेफ बनाना है। इस दौरान एस.बी.आई. ने बताया कि होम लोन, कार लोन, और पर्सनल लोन लेने वालों ने भी मेले में खूब दिलचस्पी दिखाई है।
Post a Comment