एक ही स्थान पर सर्वोत्तम मनोरंजन व एकीकृत सेवाओं का आनंद लें
चंडीगढ़,24 अक्तूबर,2016: सैमसंग इंडिया ने आज सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल उपकरणों के भारतीय उपयोक्ताओं कलिएविशेष रूप से उपलब्ध कराए गए मनोरंजन हब व जीवन-सेवा एप्लीकेशन माई गैलेक्सी एॅप के नए संस्करण कीप्रस्तुति की घोषणा की। अपने पूर्व संस्करण की तुलना में, नई माई गैलेक्सी एप्लीकेशन में उपयोक्ता का अनुभव, ग्राहकोंको एक अनूठे आल-इन-वन अनुभव उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाया गया है। पिछले वर्ष सैमसंर्ग Z३स्मार्ट फोन के साथ शुरू की गई माई गैलेक्सी एॅप के गूगल प्लेस्टोर से अब तक 10 मिलियन डाऊनलोड किए जा चुकेहैं।
नई माई गैलेक्सी एप्लीकेशन में आसान उपयोग के लिए इसे केवल एक पृष्ठ के सहज डिज़ाइन में उपलब्ध कराया गयाहै। यह एप्लीकेशन वीडियो, म्यूजिक़ व गेमिंग के साथ मनोरंजन का विस्तार करती है। यह अनेक सेवाओं तक तेज़ी सेपहुंचाने में मदद करती है जिनमें कैब्स, मूवीज़, रिचार्ज व बिल भुगतान, खाने का आर्डर, यात्रा, हाइपर स्थानीय डीलर वसैमसंग केयर शामिल हैं। यह उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर उनकी सभी आवश्यकताओं के लिए सुविधा उपलब्धकराती है। उपयोक्ता अब एक साथ कई एप्लीकेशन्स का कार्य इससे कर सकते हैं जिससे मैमोरी की समस्या औरअनेक लॉग-इन करने की प्रक्रिया में कमी आती है।
सुश्री मनदीप भाटिया, निदेशक, कंज्यूमर एन्गेजमेंट सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा, सैमसंग में, हम लगातार अपनेग्राहकों को अभिनव उपकरणों के साथ विविध समाधान व सेवाएँ उपलब्ध कराने का लगातार प्रयास करते हैं। नई माईगैलेक्सी को भारतीय उपयोक्ताओं व उनकी स्मार्टफोन उपयोग आदतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।यह अभिनवता और स्थानीयकरण के लिए हमारे जुनून का एक प्रमाण है।
सैमसंग आरएंडडी इंस्टीट्यूट बंगलौर में भारतीय आरएंडडी टीम द्वारा पूरी तरह विकसित नई माई गैलेक्सीएक एकलएप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहकों की विविध आवश्यकताओं को पूरा करती है जो पार्टनर ईकोसिस्टम (भागीदारपारिस्थितिकी) से गहनता से जुड़ी हुई है।
श्री दीपेश शाह, प्रबंध निदेशक, सैमसंग रिसर्च इंडिया, बंगलौर ने कहा, यह एप्लीकेशन हमारे उपयोक्ता अनुभव डिज़ाइनरों,टेक विशेषज्ञों व हमारे पार्टनर्स की टीम के शानदार सहयोग से उपभोक्ताओं को सरल व बेजोड़ अनुभव देने के लिएबनाई गई है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि इससे उपयोक्ता द्वारा स्मार्ट फोन पर उपयोग में लाई जाने वाली सभी सेवाएँएक ही स्थान पर सरलता
Post a Comment