जिला विकास योजना के तहत सोनीपत शहर में सामुदायिक भवन, गलियों, पार्क, शूटिंग रेंज पर खर्च होगी राशि
:
सोनीपत। नगर निगम सोनीपत के क्षेत्र में जिला विकास योजना के तहत चिन्हित किए गए 25 विकास कार्यों पर सवा 2 करोड रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर आमंत्रित करके विकास कार्यों को करवाने के निर्देश दे दिए जाएंगे। यह राशि सामुदायिक भवन, स्कूल भवन, खेल परिसर, बागवानी प्रवृति के कार्यों पर खर्च की जाएगी।
जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के प्रदेश संयोजक राजीव जैन ने बताया कि जिला विकास योजना के तहत सोनीपत नगर निगम क्षेत्र में सवा दो करोड रूपए के काम वर्तमान वित्त वर्ष में करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इन विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर सामान्य मद एवं अनुसूचित जाति/जनजाति मद के तहत करवाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा प्रत्येक क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाने की है। सोनीपत शहर में लंबे समय से शूटिंग रेंज की जरूरत महसूस की जा रही थी। इस शूटिंग रेंज के निर्माण से न केवल खिलाडियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी, अपितु उन्हें इस खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए गुरूग्राम, दिल्ली अथवा चंडीगढ का रूख नहीं करना होगा। उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ई लाइबे्ररी को बनवाया जाएगा, इससे विद्यार्थियों को डिजिटल इंडिया की विचारधारा पर एक से बढकर एक ई बुक से तथ्य हासिल करने में आसानी होगी और उन्हें अपनी बौद्धिक क्षमता का विकास करने का अवसर प्रदान होगा। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि निगम क्षेत्र में इन विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि आमजन को इनका फायदा अतिशीघ्र उठाने का अवसर मिल सके।
إرسال تعليق