लीवर को नुक्सान होने से बचाने में होगी फायदेमंद : तनाव से भी रखेगी दूर
 चंडीगढ़ 01 अक्तूबर : विश्व में मॉडर्नाइजेशन के कारण जीवन में बड़ी तेजी से बदलाव आ रहे हैं। ऐसे में जरुरी हो गया है कि हम तनाव मुक्त, स्वास्थ्य एवं रोग मुक्त रह सके। बढ़ते वायु प्रदूषण, दूषित जल, फास्ट फूड एवं बदलते पर्यावरण से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए हमे अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना होगा। हमें ऐसी अच्छी आदतों को अपनाना होगा जो हमें स्वस्थ बनाए रखें।कुछ ऐसी ही बातो को ध्यान में रखते हुए और मानव जीवन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विश्वस्तर पर “टैको हर्बल आइस क्यूब्स” को लांच किया गया।
इस अवसर पर सीईओ आर्यन कपूर ने कहा कि लीवर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है आजकल बाजार में मिलने वाले खाद्य उत्पाद सीधे लीवर पर प्रभाव डालते हैं इसलिए जरूरी हो गया है कि हम ऐसी अच्छी आदतों को अपनाएं जो लीवर खराब होने से बचा सके। इस दिशा में “कपूर खुश आर्यन एग्रो फूड कंपनी” की तरफ से बाजार में कुछ हर्बल उत्पादों को उतारा गया है। जो आपके लीवर एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। कंपनी ने बाजार में जो हर्बल पेय पदार्थ उतारा है उसमें किसी भी प्रकार का जहरीला रसायन नहीं है जो आप बाजार में मिलने वाले उत्पादों में मिलता है। यह पूरी तरह से टॉक्सिक एवं अल्कोहल फ्री उत्पाद है।
 कंपनी की डायरेक्टर डॉक्टर शिवी सहगल ने बताया कि अगर हम बाजार में दूसरे उत्पादों की बात करें तो इन में अधिकतर पदार्थों में अल्कोहल की मात्रा सर्वाधिक होती है, वही यह सारे उत्पाद विदेशी कंपनियों द्वारा चलाए जाते हैं। विदेशों में चलने वाली अधिकतर विश्वविद्यालय (कनाडियन विश्वविद्यालय )अपने छात्रों को अल्कोहल व अन्य ऐसे उत्पादों को लेने की मना करते हैं। इन विद्यालयों में बताया जाता है कि केवल हर्बल एवं नेचुरल ( प्राकृतिक) उत्पादों का ही अधिक उपयोग करें, यही उन्हें बाजार में मिलने वाले स्मार्ट ड्रिंकिंग पिल्स ( दवाई) के बारे में भी बताया जाता है कि कैसे उनका उपयोग कर एल्कोहलिक पदार्थों से लीवर पर होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है। इसी दिशा में ‘’कपूर खुश आर्यन एग्रो फूड कंपनी’’ ने बाजार में हर्बल आईस के नाम से अपना उत्पाद उतारा है ताकि नवयुवको को भी अल्कोहल से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।
डॉक्टर धीरज सहगल ने कहा कि सभी उपभोक्ता अल्कोहल लेने से पहले प्रोटेक्शन पिल्स ले पाए यह सभी के लिए संभव नहीं है ऐसे में कंपनी ने “हर्बला आईस” को मार्केट में उतारा है ताकि सामान्य रूप से यूज होने वाले पानी, अल्कोहल, सॉफ्ट ड्रिंक, जूस, शेक आदी उत्पादों में कभी भी इसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सके। हर्बल लाइफ के इस्तेमाल से लिवर पर होने वाले दुष्प्रभावों से यह बचाता है तथा लीवर पर होने वाले जहरीले प्रभाव को भी कम कर देता है। उन्होंने आगे कहा कि हर्बल लाइफ नया कंसेप्ट इसे अपना कर आपने जिंदगी में बेहतर स्वास्थ्य का रंग हरा जा सकता है। यह तेज भागती जिंदगी में लीवर पर होने वाले दुष्प्रभावों को पूरी तरीके से खत्म कर सकता है, इसलिए इसे अपना कर एक बेहतर एवं स्वास्थ्य जीवन जिया जा सकता है। आम तौर पर देखा गया है कि एल्कोहलिक उत्पादन लेने के बाद मानव शरीर में कई तरह के बदलाव देखे जाते हैं इनमें से प्रमुखता तनाव एक गंभीर बीमारी के रूप में जाना जाता है लेकिन इस हर्बल उत्पाद के लेने के बाद से आपकी जिंदगी में अल्कोहल से होने वाले तनाव से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाती है।

Post a Comment

أحدث أقدم