चण्डीगढ, 7 अक्तूबर- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में होने वाली राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के दौरान मैचों के शैड्यूल अब भविष्य में सभी टीम-मैनेजरों की उपस्थिति में जारी होंगे।
श्री शर्मा ने आज यहां बताया कि अलग-अलग टीमों के बीच होने वाले मैचों का शैड्यूल टूर्नामैंट शुरू होने से एक दिन पहले ही अंतिम रूप से जारी किया जाएगा। यह शैड्यूल जहां सभी जिला प्रभारियों को ई-मेल,फैक्स,एस.एम.एस या वाट्सअप के माध्यम से भेजा जाना चाहिए वहीं एक कॉपी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भी भेजी जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ढि़लाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि इन राज्यस्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं में केवल वहीं प्राइवेट स्कूल/सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल/सी.बी.एस.ई से मान्यता प्राप्त स्कूल भागीदारी कर सकते हैं जिन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के पास अपना स्पोर्टस-फंड जमा करवा दिया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिला शिक्षा अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि यह स्पोर्टस-फंड समय पर मुख्यालय में भेज दिया जाए।
शिक्षा मंत्री ने खेल प्रतियोगिताओं में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक जूरी का गठन किया जाए जिसमें स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी,सहायक शिक्षा अधिकारी तथा एक अन्य अधिकारी शामिल हो। प्रतियोगिता के दौरान होने वाले आपत्तियों एवं शिकायतों पर इस जूरी द्वारा दिया गया फैसला अंतिम होगा। उन्होंने कहा कि इस जूरी में जिला शिक्षा अधिकारी किसी उत्कृष्ट स्तर के खिलाड़ी को भी शामिल कर सकते हैं,बशर्ते वह किसी स्कूल से संबद्ध न हो। उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामैंटस के दौरान सभी मैच कम से कम 20 ओवर के होने होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post