Chandigarh : 07th october 2016 : प्रेटी  भुल्लर ने लेन्स्ट्र प्रोडक्शन के बेनर तले अपना सोलो ट्रैक और पोस्टर चंडीगढ़ दी पुलिस को रिलीज किया जो की प्रेटी  भुल्लर और लेन्स्ट्र प्रोडक्शन का म्यूजिक एवम कला जगत में बहुत बड़ा कदम है |
लेन्स्ट्र प्रोडक्शन एक लरिश की म्यूजिक और मूवी प्रोडक्शन कंपनी है | जो की आयरलैंड में काफी प्रसिद्ध है | कंपनी की शुरुआत एक साल पहले की थी | जगजीत सिंह काहलों कंपनी के निर्देशक और मालिक हैं | मनीष सदन आयरलैंड में सीईऔ के पद पर और जगतार गिल और जस बोपाराय प्रबंधक के तौर पर कंपनी का संचालन  कर रहे है  |
कंपनी के निर्देशक जगजीत सिंह काहलों  ने पत्रकार सम्मेल्लन को संबोधित करते हु कहा की हम स्वतंत्र म्यूजिक एवम कलाकृति और कला में विश्वास रखते ना की किसी एक कलाकार द्वारा बनाये हुए म्यूजिक का | हमारा उद्धेश्य म्यूजिक को एक आर्टिस्ट टूल की तरह तैयार किया जाये ताकि वे अपना म्यूजिक तैयार कर सके और वे स्वयं अपना भविष्य म्यूजिक इंडस्ट्री में बना सके | 
उन्होंने बताया की हम अपना अंतराष्ट्रीय तुजर्बा लेकर आये हैं जो की स्थानीय कलाकारों तक पहुँचाया जा सके | उन्होंने बताया की हमने देखा है की किस तरह से एक ख्याति प्राप्त कलाकार कंपनी की हदों में बंधकर रह जाता जो की कंपनी तक ही सिमित रह जाता है और गरीब कलाकार की तो कदर ही नही हो पाती | हम इसी प्रथा को बदलने के माध्यम और सोच से आये हैं |
कंपनी के संचालक के अनुसार दिवाली के मौके पर आयरलैंड में आगामी छह नवम्बर को काफी बड़ा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने बताया की कुछ पंजाबी गाने और कुछ जोड़े अंग्रेजी गानों के तैयार किए हैं जो कि जल्द ही रिलीज किये जायेंगे और एक पंजाबी फिल्म पर भी कंपनी काम कर रही है |
सभी कहते है की हम इस क्षेत्र में नए हैं परन्तु हम एक मजबूत कंपनी के तौर पर आज भी डटे हुए हैं |  प्रेटी भुल्लर के अनुसार में एक गायक था परंतु कुछ अभावों के कारण में अपना सपना साकार ना कर सका | यही में नए गायकों और कलाकारों से कहना चाहता हु कि बंधन मुक्त कार्य के लिए हमारी कंपनी में हमेशा उनका स्वागत रहेगा | ऐसे इच्छुक कलाकार कंपनी के कांटेक्ट नंबरो पर संपर्क कर सकते हैं |
प्रेटी भुल्लर मानसा के एक छोटे से गांव मीरपुर से हैं जिन्होंने अपना सिंगल सोलो ट्रैक चंडीगढ़ दी पुलिस आज रिलीज किया है |  प्रेटी भुल्लर को स्कूल व् कॉलेज में कई बार कई अवार्डों से नवाज़ा जा चूका है | पंजाबी म्यूजिक इंडसटी का विश्वविख्यात गाना चंडीगढ़ दियां कुड़ियां गीत पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को दिया है , जो की एमी विर्क का पहला गाना था |
 प्रेटी भुल्लर का गाना वेरसकयूजो की मनकीरत ओळख ने गाया है, उनका गाना डमी जो की लीक हो गया था | उनका नया गाना इग्नोर आ रहा जो की हरजोत ने गाया है | लेकि अब वे खुद अपना सोलो ट्रैक लेकर आये है चंडीगढ़ दीया कुड़ियां |

Post a Comment

Previous Post Next Post