चंडीगढ़, 22 अक्तूबर: पंजाब कांग्रेसाध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार, कामेडियन व निर्माता मेहर मित्तल के दुखद निधन पर अफसोस जताया है।
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि दादासाहिब फाल्के पुरस्कार प्राप्त इस महान कलाकार का निधन न सिर्फ पीडि़त परिवार के लिए बड़ा घाटा है, बल्कि पंजाबी मनोरंजन उद्योग के लिए भी एक बहुत बड़ा नुक्सान है। मित्तल का पंजाबी फिल्म उद्योग के लिए महत्वपूर्ण योगदान था। मित्तल के निधन पर दु:ख जाहिर करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र ने यहां जारी बयान में बिछुड़ चुकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है।
80 वर्षीय मित्तल बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जिन्होंने आज ब्रह्म कुमारी आश्रम, माउंट आबू में आखिरी सांस ली। इससे पहले, उनका अहमदाबाद के एक अस्पताल में ईलाज चल रहा था। मित्तल का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर को किया गया।
1935 में बठिंडा में पैदा हुए मित्तल ने 1974 से लेकर 1998 तक 100 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया था। उन्हें बतौर सिनेमा कलाकार पंजाबी फिल्मों के प्रति समर्पण व प्रेरणादायक सेवाओं के बदले मुंबई में 136वीं दादासाहिब फाल्के जयंती के अवसर पर दादासाहिब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post