Chandigarh : सद्गुरू कबीर महासभा व धानक महासभा चंडीगढ़ की कुछ अहम मुद्दों को लेकर आज भगवान वाल्मीकि मन्दिर सेक्टर 24 में आम सभा की  बैठक बुलाई।  जिसकी अध्यक्षता सभा की प्रधान एवं पार्षद श्री मति शीला फूल सिंह ने की।
सद्गुरू कबीर महासभा व धानक महासभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष ज़ोरा सिंह के अनुसार इसमें मुख्य तौर तीन मामलों पर गहन विचार विमर्श किया गया। सर्वप्रथम चंडीगढ़ में कबीर भवन हेतु सभा द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया। सभा द्वारा सभा के सदस्य बनाने का खास फैसला लिया गया और विशेषत: सभा द्वारा चुने गए कई पदाधिकारियों को ट्राई सिटी में सेक्टर व इलाके के अनुसार सदस्य बनाने के जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बैठक में आने वाली स्वामी आत्मान्नद जयंती के लिए रोहतक जाने तथा बाल्मिकी जयंती में भी शामिल होने का फैसला लेने आदि जैसे मुद्दों पर विचार किया

Post a Comment

أحدث أقدم