चंडीगढ़।  हरियाणा प्रेस क्लब ने हरियाणा स्वर्ण जयंती के
उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया।  समारोह में डीएवी  कॉलेज
मैनेजिंग कमेटी के सचिव रविन्द्र तलवाड़ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित
थे।  जबकि ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के  चांसलर प्रोफेसर डॉ दलेल सिंह विशिष्ट
अतिथि वतौर उपस्थित थे। प्रिंसिपल  डॉ विनोद कुमार ग्रामीण क्षेत्र में
बेहतर योगदान देने हेतु को शिक्षा रत्न से पुरस्कृत  किया गया।  इनके
अतिरिक्त हरियाणा  के भिन्न-
भिन्न स्थानों से आये  शिक्षाविदों , अन्य क्षेत्रों में सराहनीय योगदान
हेतु  व्यक्तियों  और  मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से
पुरस्कृत किया गया।हरियाणा प्रेस क्लब के प्रधान मान सिंह वर्मा ने बताया
कि  इस तरह के कार्यक्रम स्वर्ण जयंती वर्ष में राज्य के अन्य ज़िलों में
भी आयोजित किये
जाएंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم