चंडीगढ़, 23 अक्तूबर: राज्य की प्रशासनिक और कानून एवं व्यवस्था की मशीनरी के पूरी तरह से किए जा चुके राजनीतिकरण का खुलासा करते हुए प्रदेश कांग्रेस ने भारतीय चुनाव आयोग से राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनावों का कुछ दृश्य सुनिश्चित रखने के लिए पंजाब में तुरंत चुनाव आचार संहित लागू करने की अपील की है। इस क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल उपाध्यक्ष डा. अमर सिंह के नेतृत्व में यहां चुनाव आयोग की टीम को मिला, जो अगले साल की शुरूआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों की तैयारियां का जायजा लेने हेतु तीन दिवसीय पंजाब दौरे पर है।
चुनाव आयोग की टीम का नेतृत्व मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी कर रहे हैं, जिनके साथ दोनों चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोती व ओम प्रकाश रावत हैं। जबकि पंजाब कांग्रेस की टीम में डा. अमर सिंह समेत गुरदासपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी व पंजाब कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सचिव कमल दीप सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर चुनाव आयोग के सामने अपनी आशंकाएं जाहिर करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यदि उन्होंने चुनाव आचार संहिता लागू करने के लिए तय समय आने का इंतजार किया, तो शायद चुनाव आचार संहिता लागू करनी मुमकिन नहीं हो सकेगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि वे राज्य में बिगड़ रहे सियासी हालातों पर कुछ नियंत्रण में लाना चाहते हैं, तो उनको तुरंत चुनाव आचार संहिता लागू कर देनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के शिष्टमंडल ने अकाली नेतृत्व द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग के लिए डी.सी., एस.एस.पी व एस.डी.एम स्तर के क्षेत्र इंचार्ज स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को बदलने की मांग भी की।
उन्होंने वोटर लिस्टों की जांच व पड़ताल की स्वतंत्र जांच करवाए जाने की मांग भी की, जिनको आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा तैयार किया व संशोधित किया गया है और उनमें जाली वोटरों के नाम जोड़े गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस के नेताओं द्वारा उठाए गए अन्य मुद्दों में मीडिया व धर्म का सियासीकरण था।
शिष्टमंडल में डा. अमर सिंह, उपाध्यक्ष, कैप्टन संदीप संधु, अशोक चौधरी जिला प्रधान व कमल दीप सिंह कार्यालय सचिव भी मौजूद थे।
Post a Comment