लुधियाना, 18 अक्तूबर: पंजाब कांगे्रस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पंजाब में बादलों की शह प्राप्त माफिया के खिलाफ लड़ाई को जी जान से लडऩे का ऐलान किया है। जिन्होंने कहा कि चिट्टा रावण फूंकने के साथ राज्य में सभी अपराधिक ताकतों के पूरी तरह नाश की शुरूआत हो गई है।
इस क्रम में उसी जगह, जहां अकालियों ने कांग्रेसी वर्करों पर हमला किया था, पर कैप्टन अमरेन्द्र ने पार्टी की नशा विरोधी लड़ाई को दिल से लडऩे का ऐलान किया। उन्होंने चिट्टे रावण को पटाखों के साथ जलाए जाने पर खुशी जताई, ताकि इन पटाखों की आवाजें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानों में पहुंच सकें, जो यहां से सिर्फ कुछ किलोमीटर की दूरी पर एम.एस.एम.ईज को संबोधित कर रहे हैं। फूंके गए चिट्टे रावण के पुतले पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के अलावा, उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल व राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की तस्वीरों को लगाया गया था।
कैप्टन अमरेन्द्र ने दशहरे के अवसर पर अकालियों के हमले में घायल हुए कांग्रेसी वर्करों को उसी जगह चिट्टा रावण जलाने के लिए आमंत्रित किया था, जहां उन पर हमला किया गया था।
इस दौरान बादल पर राज्य को पूरी तरह से अराजकता में धकेलने, जहां हर तरफ माफिया का राज है, कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि बादल ने बहुत चालाकी से बीते 10 सालों के अपने कुशासन के जरिए राज्य के गौरव को तहस-नहस कर दिया है।
कैप्टन अमरेन्द्र ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि आप बादल के मासूम चेहरे पर मत जाएं, वह बहुत ही चालाक आदमी हैं, जो जानते हैं कि कैसे लोगों की कीमत पर अपनी जेबों को भरना है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाज का कोई भी वर्ग बादलों की लालच से बच नहीं सका है और उद्योग राज्य से पलायन कर चुके हैं, किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, दलितों का नरसंहार किया जा रहा है, बच्चे व युवा नशों का शिकार बन रहे हैं।
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि निरंकुश बादलों ने राज्य के सभी प्रमुख धंधों पर कब्जा जमा लिया है। जिनका माफिया राज्य में सरेआम नशे, रेत, शराब, बस परमिटों सहित अन्य बिजनेसों का संचालन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि बादलों ने पंजाब के लोकतांत्रिक ढांचे को बर्बाद कर दिया है। जिन्होंने शांतिमय प्रदर्शनों को दबाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इस क्रम में दशहरे के अवसर पर इसी जगह हमारे पार्टी वर्करों को सरेआम अकाली गुंडों द्वारा पीटा गया। कैप्टन अमरेन्द्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम भ्रष्ट और अपराधी बादलों से उनके प्रत्येक गुनाह का हिसाब लेंगे। इस दौरान न ही उन्हें और न ही उनके साथियों को बख्शा जाएगा।
पंजाब प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष ने ऐलान किया कि सत्ता में आने के बाद वह बादलों के खिलाफ घोटाले और अपराधिक गतिविधि के आरोपों की कानूनी जांच करवाएंगे। जिन्हें दोषी पाए जाने पर जेल में डाला जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कानून की प्रक्रिया में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं पर, प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कैप्टन अमरेन्द्र ने उन पर विधानसभा चुनावों से पहले अधूरे दिल के साथ पंजाब के उद्योगों तक पहुंचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बादलों ने बीते 10 सालों के दौरान पंजाब के उद्योगों को तबाह कर दिया है और अब उनकी सांझीदार भारतीय जनता पार्टी भी यही झलक दिखा रही है, जिससे अब हालातों में कोई सुधार नहीं होगा।
इस दौरान कई वरिष्ठ नेताओं में, ए.आई.सी.सी पंजाब मामलों की इंचार्ज आशा कुमारी, ए.आई.सी.सी. सचिव हरीश चौधरी, लुधियाना से कांगे्रस सांसद रवनीत बिट्टू सहित लुधियाना के विधायकों में राकेश पांडे, भारत भूषण आशु, रणदीप नाभ, अमरीक सिंह ढिल्लों व सुरेन्द्र डावर भी मौजूद थे।
आशा कुमारी ने ऐलान किया कि चिट्टे रावण के जलने के साथ हम बादलों की शह प्राप्त और उनके द्वारा चलाए जाने वाले सभी माफियाओं को जला रहे हैं। उन्होंने वायदा किया कि कांगे्रस आरोपियों को सजा दिलाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने निडरतापूर्वक बादलों और उनके माफिया के खिलाफ लड़ रहे कैप्टन अमरेन्द्र की बहादुरी की प्रशंसा की।
सांसद रवनीत बिट्टू द्वारा प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष का नशों के खिलाफ लड़ाई में पार्टी वर्करों का समर्थन करने और उनके साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए धन्यवाद किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग बादलों का असली चेहरा देख चुके हैं और आगामी चुनावों में वे बादलों को सिरे से नकार देंगे।
लुधियाना कांग्रेस शहरी के प्रधान गुरप्रीत गोगी व देहाती के प्रधान गुरदेव सिंह लापरां, महासचिव अमरजीत सिंह टिक्का व पूर्व विधायक मलकियत सिंह दाखा भी पार्टी के शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदेश महासचिव अमरजीत सिंह टिक्का, पवन दीवान व के.के बावा, पूर्व विधायक मलकियत सिंह दाखा व कांग्रेस आत्म नगर हल्के के इंचार्ज कुलवंत सिद्धू भी इस वक्त मौजूद थे। इस विशाल समारोह में निगम में विपक्ष के नेता हेमराज अग्रवाल, निगम पार्षद संजय तलवाड़ व राकेश शर्मा, लुधियाना युवा कांग्रेस प्रधान राजीव राजा भी मौजूद रहे।
चिट्टे रावण के मुद्दे पर बादल सरकार के नाटकीय यू-टर्न के खिलाफ बड़ी राजनीतिक जीत दर्ज करते हुए बादल के चिट्टे रावण के दहन का गवाह बनने के लिए सोमवार रात को ही हजारों कांग्रेसी नेता और वर्कर गलाडा ग्राउंड (सामने वर्धमान मिल) में इक_े हो गए थे।
इस दौरान जख्मी कांग्रेसियों द्वारा बादलों और अपराध में इनके सांझीदारों की तस्वीरों वाले चिट्टे रावण को आग लगाने के अवसर पर पूरे गलाडा ग्राउंड में शानदार उत्साह देखने को मिल रहा था। जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने वर्करों के उत्साह को और बढ़ाते हुए कहा कि हम बादलों की शमूलियत वाले प्रत्येक घोटाले की जांच करवाएंगे। जिन्होंने न सिर्फ पंजाब को फेल करने, बल्कि यहां लूट और आतंक मचाकर राज्य को गहरे अंधेरे में धकेलने के वाले बादलों को सबक सिखाने का ऐलान किया।
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि बादल घोटालों की श्रंृखला के साथ तेजी से राज्य को लूट रहे हैं, जिनमें बसों की परमिट के घोटाले से लेकर रेत की तस्करी व शराब माफिया इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम इनमें से प्रत्येक घोटाले की कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए गहराई से जांच करवाएंगे और प्रत्येक दोषी को जेल भेजा जाएगा।
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि नशा विरोधी लड़ाई की यह सिर्फ शुरूआत है। उन्होंने पंजाब के लोगों के साथ वायदा किया कि कांग्रेस बादलों द्वारा बीते 10 सालों के दौरान किए गए अन्य घोटालों को भी नही बख्शेगी।
कैप्टन अमरेन्द्र ने बादलों को अपनी बेगुनाही साबित करने की चुनौती देते हुए वचनबद्धता प्रकट की कि वह इन्हें बचकर नहीं जाने देंगे।
इस मौके पर संयोग से चिट्टे रावण का दहन प्रधानमंत्री मोदी के लुधियाना में एम.एस.एम.इज को संबोधन के साथ ही हुआ। जहां कैप्टन अमरेन्द्र ने राज्य की अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार को सख्त संदेश दिया कि कांग्रेस पंजाब का गौरव तबाह करने संबंधी उनकी अपराधिक साजिशों को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी।
इस दौरान चिट्टा रावण पंजाब के लोगों के लिए न्याय हेतु कांग्रेस की लड़ाई का प्रतीक बनकर उभरा, जहां कैप्टन अमरेन्द्र ने वर्करों से इस लड़ाई को निडरता के साथ जोरदार तरीके से निर्णायक नतीजे तक पहुंचाने की अपील की। जिन्होंने कहा कि यह हम पर पंजाब के लोगों का कर्ज है।
إرسال تعليق