चंडीगढ़। यादविंद्रा पब्लिक स्कूल मोहाली के पुराने छात्रों की द ओल्ड यादविद्रिंयंस एसोसिएशन (ओवाईए) की तरफ से सातवीं ओवाईए आटोक्रास मोटरक्रास एक आफरोडिंग चैलेंज 2016 का आयोजन 11 से 13 नवंबर 2016 को फेज सात मोहाली स्थित पूडा ग्राउंड्स में किया जा रहा है। गेरारी आफरोड्ररस की तरफ से इस आयोजन में टेक्किनल इनपुट्स दी जा रही है जबकि इन कारनेशन स्पोट्र्स व वीगो नेक्सट की तरफ से इसका पेशेवर तरीके से प्रबंधन किया जाएगा। इनकारनेशन स्पोट्र्स ट्रेक को डिजाइन करेगा जबकि वीगो नेक्सट की तरफ से लेजर गाइडेड रेडार्स व सिस्टम्स के जरिए कार्यक्रम के टाइम को मैनेज किया जाएगा। इस साल इस कार्यक्रम को नशे की बुराई के खात्मे के लिए समर्पित किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन युवाओं को मोटर स्पोट्र्स के प्रति आकर्षित करना है। वाईपीएस मोहाली के छात्र इस कार्यक्रम में मार्शल के रूप में हिस्सा लेंगे। हमेशा की तरह इस बार भी यह इवेंट ट्विन ट्रेक होगी जिसमें एक ब्रिज व एक अंडरपास होगा जहां पर दो वाहन एक साथ रेस लगाएंगे। एक ही जगह से स्टार्ट करते वे कभी नहीं मिलेंगे। देश का यह अकेला इवेंट हैं जो कि ट्विन टै्र्रक ले आउट पर आयोजित किया जा रहा है। यह देश का अकेला इवेंट हैं जिसमें तीन फार्मेट: द आटोक्रास (फोर व्हीलर्स), द मोटरक्रास ( टू व्हील्र्स) व आफरोडिंग (4X4) एक साथ दौड लगाएंगे।
कार्यक्रम में जाने माने आफरोडर व गेरारी आफ रोडर्स के प्रेसीडेंट पदम चौहान हिस्सा लेंगे। कबीर बड़ैच क्लर्क आफ द कोर्स (सीओसी) व कृपाल टुंग सीआरओ (कांपीटीटर रिलेशनशिप आफिसर) के तौर पर उपस्थित रहेंगे। भारतीय मोटरक्रास दुनिया में जाने माने ह्यूमन जीपीएस सुदेव बराड़ भी उपस्थित रहेंगे जो कि रैलीज के लिए ट्रैक को डिजाइन करने के लिए मशहूर हैं।श्री पदम चौहान, भारत के सर्वश्रेष्ठ आफरोड्ररस और गेरारी आफरोड्स के प्रेसिडेंट भी इस आयोजन में उपस्थित रहेंगे।
ओवाईए के अध्यक्ष कुशाल पाल सिंह, जनरल सेक्रेटरी उदय सिद्दू, कोषाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह व एक्जीक्यूटिव सदस्य इशमिंदर सिंह सोढी व जसप्रीत सिंह ओवाईए का प्रतिनिधित्व करेंगे।
إرسال تعليق