चंडीगढ़ 14 नवम्बर 2016 । बहुजन समाज पार्टी ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि चंडीगढ़ एमसी चुनाव में पार्टी सिर्फ 6 सीटों पर नहीं बल्कि सभी 26 के 26 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करेगी। भाजपा व कांग्रेस के साथ किसी भी चुनावी तालमेल की संभावनाओं नकारते हुए पार्टी ने फैसला किया है कि हरेक वार्ड में बसपा अन्य पार्टियों को धूल चटाएगी।  सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक में स्पष्ट कर दिया गया कि मेयर अरूण सूदपूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ापूर्व मेयर सुभाष चावलासीनियर डिप्टी मेयर देवेश मोदगिल के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेगी ताकि इन्हें भी चुनावी मैदान में पटखनी दी जा सके।  
बसपा कनवीनर हाफिज अनवारूलहक ने भाजपा व कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन पार्टियों के कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि बसपा से तालमेल कर चुनाव लड़ेंगे। हक ने इस शरारतपूर्ण करार देते हुए जनता से भी अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न देंक्योंकि बसपा नगर निगम चुनाव में सभी 26 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा चुकी है। अगले कुछ ही दिनों में पार्टी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा।
हालांकि  बसपा  नेता  हक़  ने 500 और 1000 के नोट बंद होने केंद्र सरकार विपक्ष पर हमला बोला और नोटबंदी के फैसले के खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर सरकार खिलाफ आंदोलन छेड़ने का भी आह्वान किया । उनके अनुसार पीएम मोदी के भाषणों से अब लोगों का मोहभंग हो रहा हैलोगों को पता चल गया है कि पीएम मोदी केवल वादे करते हैं वादे कभी पूरे नहीं होतेइसलिए गाजीपुर में जनता की मौजूदगी बहुत कम दिखाई दी। हक़ ने केंद्र सरकार पर रेल का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये भी कहा कि एटीएम खराब हैंबैंकों में पैसा नहीं है. अगर दस महीने की तैयारी थी तो पैसा कहां है।
बैठक को को-ऑर्डिनेटर सुदेश कुमार खुरचा,  एमसी सुमनएसए खान महासचिव  गिरवर कुमारवरयाम सिंहसुरिंदर सिंहजलील कुरैशीहरि सिंह भी संबोधित किया।

Post a Comment

أحدث أقدم