चंडीगढ़, 28 अक्तूबर: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने संगरूर से संबंधित एक सिख युवक, मनमीत अलीशेर की ब्रिसबेन (आस्ट्रेलिया) में निर्दयतापूर्वक हत्या पर दु:ख जाहिर किया है।
कैप्टन अमरेन्द्र ने आस्ट्रेलियन सरकार से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाए जाने की मांग की है और वहां बसने वाले सभी पंजाबियों व भारतीय प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
मनमीत ब्रिसबेन सिटी काउंसिल की बस चला रहा था, जब एक बदमाश ने उस पर एक ज्वलनशील लिक्वड डाल दिया, जिससे जलकर उसकी मौत हो गई।
इस क्रम में कैप्टन अमरेन्द्र ने मनमीत अलीशेर के पीडि़त परिवार के साथ दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि वह केन्द्र सरकार से यह मामला कूटनीतिक स्तर पर भी उठाने की अपील करेंगे।
إرسال تعليق