नई दिल्ली, 23 नवंबर: नियंत्रण रेखा पर तीन जवानों की निर्मम हत्या, जिनमें से एक के शव को बुरी तरह से काट दिया गया, के मामले में भारत सरकार पर पूरी तरह से असफल रहने का आरोप लगाते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने बुधवार को चेतावनी दी है कि मोदी सरकार एक बार फिर से जानबूझकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम न उठाकर युद्ध के हालात पैदा करने का प्रयत्न कर रही है, ताकि वह नोटबंदी के चलते पेश आ रही समस्याओं से लोगों का ध्यान भटका सके।
इस क्रम में नियंत्रण रेखा पर जवानों की निंदनीय हत्या का जिक्र करते हुए कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी शासन में सीमाओं को सुरक्षित बनाने के बड़े-बड़े दावों के बीच यह घटना साफ बताती है कि एक बार फिर से सीमाओं पर युद्ध संबंधी हालात पैदा करने का प्रयत्न किया जा रहा है।
उन्होंने रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर को तुरंत हटाए जाने की मांग की है। यहां तक कि इस घटना ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के उन झूठों की पोल खोल दी है कि नरेन्द्र मोदी सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।
कैप्टन अमरेन्द्र ने मोदी सरकार पर जानबूझकर सीमाओं की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया है और नोटबंदी के चलते फैले रोष से लोगों ध्यान संभावित भटकाने के लिए ऐसी घटनाओं को इजाजत दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि गंभीर स्तर के ऐसे मुद्दों को सुलझाने प्रति मोदी सरकार की कोताही ने यह भी दर्शा दिया है कि वह एक बार फिर से पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले युद्ध की संभावना की ताजा हवा बनाना चाहते हैं।
वहीं पर, जवानों की बददिमाग व भयानक हत्या व उनमें से एक शव को काटने पर दु:ख प्रकट करते हुए, कैप्टन अमरेन्द्र ने केन्द्र सरकार से उक्त मामले को तुरंत इस्लामबाद के पास उठाकर उसे पीछे हटने या फिर गंभीर परिणाम भुगतने की सख्त चेतावनी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटनाओं पर रोक न लगाई गई, तो ऐसी घटनाएं हमारे जवानों का मनोबल गिराती रहेंगी और इनके देश के लिए खतरनाक परिणाम निकलकर सामने आ सकते हैं।
उन्होंने दोहराया कि द्विपक्षीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तुरंत कूटनीतिक बात होनी चाहिए, जो भारतीय सीमाओं व उसके जवानों पर निंदनीय हमलों के संबंध में एकमात्र हल है। जिस पर कैप्टन अमरेन्द्र ने पार्रिकर के नेतृत्व वाले रक्षा मंत्रालय को हालातों के लिए दोषी ठहराया है, जो बड़े-बड़े दावों के विपरीत भारत की सीमाओं की रक्षा करने में विफल रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्रिकर द्वारा भारतीय रक्षा सेनाओं के प्रति असंवेदनशील रवैये के चलते और लगातार गल्तियां करने से, भारतीय जवानों का मनोबल गिर रहा है, जो देश की रक्षा करने खातिर अपनी जानों को कुर्बान करने के लिए तैयार रहते हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हाल के महीनों के दौरान सीमा मुद्दे का हल करने को कोई कूटनीतिक कोशिश नहीं की गई है, क्योंकि मोदी सरकार सिर्फ भावनाओं को भड़काकर और राजनीतिक फायदा हासिल करने हेतु सीमाओं को कमजोर करते हुए ऐसी घटनाओं को और बढ़ावा देना चाहती है।
खुद भी पूर्व सैनिक, कैप्टन अमरेन्द्र ने दो दिन पहले पंजाब में रैली करने वाले शाह की भी निंदा की है, जिन्होंने दावा किया था कि देश की सीमाएं अब और ज्यादा सुरक्षित हैं और हमारे जवान यू.पी.ए सरकार के दौरान मारे जाते थे। जबकि मोदी के राज में गोलियां मार रहे हैं, खा नहीं रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मचील की घटना ने शाह के झूठों का पर्दाफाश कर दिया है। जिन्होंने भाजपा नेता से राजनीति से प्रेरित होकर ऐसे गंभीर व संवेदनशील मुद्दे पर झूठ फैलाने को मना किया है।
कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इन घटनाओं को सनसनीखेज बनाने की बजाय मोदी सरकार को पाकिस्तान पर वैश्विक दबाव बनाते हुए कूटनीतिक कदम उठाने चाहिएं।
إرسال تعليق