चंडीगढ़, 5 नवम्बर- हरियाणा को प्रशासनिक सेवाओं में सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए स्मार्ट गवर्नेंस श्रेणी में मोस्ट इंप्रूव्ड स्टेट अवार्ड मिला है। भारत सरकार में वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली ने नई दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा सरकार को यह अवार्ड दिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की ओर से उनके अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने यह अवार्ड लिया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने स्मार्ट गवर्नेंस की दिशा में हरियाणा सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। 
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की पहल पर हरियाणा में ई-सेवाओं को नया विस्तार मिला और जनकल्याणकारी योजनाओं में आधार की अनिवार्यता से पारदर्शिता देखने को मिली है। बीते दो वर्षों के दौरान हरियाणा ने ई-गवर्नेंस के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान कायम की है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी राज्य सरकार के प्रयासों की अनेक मंचों से प्रशंसा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट गवर्नेंस के लिए इससे पहले भी हरियाणा को सीएसआई-निहिलंत अवार्ड 2015 तथा स्कोच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड 

Post a Comment

Previous Post Next Post