वार्ड नम्बर 14 से आजाद उम्मीदवार कमलजीत सिंह इस वार्ड से भाजपा और कांग्रेस समेत आज़ाद उम्मीदवरों को दे रहे कड़ी टक्कर
चंडीगढ़: 17 Dec. 2016 : चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में वार्ड नम्बर 14 से आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे कमलजीत सिंह इस वार्ड से भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवारों समेत आज़ाद उम्मीदवरों को कड़ी टक्कर दे रहे है I कमलजीत सिंह आटा चक्की के चुनाव चिन्ह के साथ, जिन्हें सेक्टर 45 के प्रवासियों (यूपी, बिहार,उत्तराखंड,पश्चिम बंगाल) ने बतौर अपने उम्मीदवार के तौर पर इन चुनावों में खड़ा किया है | आज़ाद उमीदवारों की स्थिति बहुत ही मजबूत होने से इस वार्ड वार्ड के चुनाव बहुत ही दिलचस्प हो गए है I कमलजीत सिंह को सेक्टर की टेनेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, मज़दूर संघ व् धार्मिक संस्थानों की समितियों समेत इलाके के बाशिंदों का पूरा समर्थन मिलने से उनकी जीत की संभावनाएं प्रबल हो गई है I कमलजीत के अनुसार इस वार्ड का अभी तक समुचित विकास नहीं हुआ और आवारा पशु घूम घूम कर गंदगी को फैला रहे हैं | यह एकमात्र ऐसा वार्ड है जहां इन दिग्गज पार्टियों ने मंदिर के बिलकुल साथ ही खुले में शौचालय बना रखा है | वार्ड स्थित बुड़ैल में अंदरूनी सड़कें तक कच्ची पड़ी हैं | बरसातों में पानी खड़ा रहता है जिससे जनजीवन दूभर हो जाता है | इस वार्ड के लोग अपने इलाके की इन समस्याओं को लेकर हद से ज्यादा परेशान चल रहे हैं।
कमलजीत सिंह के अनुसार वे जल्द से जल्द इन समस्याओं को निपटने की पुरजोर कोशिश करेंगे | उन्होंने कहा कि वे जीतने के बाद वार्ड में कंप्लेंट बॉक्स लगवाएंगे ताकि जनता को शिकायत देने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर न काटने पड़े | उन्होंने वार्डवासियों से अपील की कि आटा चक्की पर मोहर लगा कर उन्हें विजयी बनाये ताकि प्रवासियों को भी चंडीगढ़ में पूर्णतः मान सम्मान मिल सके | उन्हें भी हर सुविधा मुहिया करवाई जा सके |
إرسال تعليق