पति ए एस गुजराल ने भी पत्नी के लिए मांगे वोट 
चण्डीगढ़ : 06th December 2016 : चण्डीगढ़ नगर निगम के चुनावों में वार्ड नंबर 15  से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रविंदर कौर गुजराल ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज अल सुबह सेक्टर 34 के एक पार्क में सैर कर रहे लोगों और बजुर्गों से मुलाक़ात की और अपने पक्ष में वोट मांगे I रविंदर कौर गुजराल ने सैर कर रहे लोगों को भरोसा दिलाया के काउंसलर बनने पर वह इस वार्ड का विकास करवाएंगेI  उन्होंने लोगो को विशवास दिलाया की अगर उन्हें वार्ड वासियों का पूरा सहयोग मिला तो वो इस वार्ड को सूंदर एवम् स्वच्छ वार्ड बनाएंगे। उन्होंने कहाकि पूर्व पार्षद के कार्यकाल में विकास के काफी मुद्दों की अनदेखी की गयी है। वार्ड वासियो के सहयोग और समर्थन से विजयी होने पर वो उन अधूरे और अनछुए विकास के कार्यो को पूरा करवाएंगी।
वही रविंदर कौर गुजराल के समर्थन में उनके पति ए एस गुजराल ने भी अपने साथियों समेत सेक्टर 44 के मकानों में प्रचार किया और अपनी पत्नी के पक्ष में वोट की अपील की।

Post a Comment

أحدث أقدم